सहारा इंडिया मनी रिफंड नई खबर :- सहारा इंडिया sebi ” security and exchange board of india” के अंतर्गत रजिस्टर्ड एक chit fund कंपनी थी . सहारा इंडिया में बहुत सारे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया हुआ था. सहारा इंडिया परिवार में लगभग Rs. 138.07 Crores रूपए निवेशको का जमा है, जो की आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है. सहारा इंडिया ने 2012 में supreme court के आदेश के बाद लोगो का पैसा रिटर्न करने के लिए सबसे डाक्यूमेंट्स मांगे थे. but सहारा इंडिया परिवार के द्वारा सह्रारा इंडिया रिफंड के नाम पर धोकधाडी की गई लोगो को उनका पैसा रिटर्न न देकर उनका पैसा सहारा के कई अलग – अलग विभागों में कन्वर्ट कर दिया गया . so आज हम आपको बताएँगे that how to get refund from sahara india
सहारा इंडिया मनी रिफंड शुरू 2022:- अगर आपने भी सहारा इंडिया परिवार या सहारा इंडिया के किसी भी branch में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ था और आज तक आपका पैसा नहीं मिला है, then आज का ये article आपके लिए है. आज के इस article में आप जानेंगे की अगर आपका पैसा सहारा इंडिया या सहारा इंडिया के किसी भी ब्रांच में फंसा है, तो इस article को पढने के बाद आप अपना पैसा सहारा इंडिया से निकाल सकते है.
Main branches Of सहारा – सहारा इंडिया मनी रिफंड 2022
सहारा की सबसे पहले दो ब्रांच थी जिसका रजिस्ट्रेशन सहारा इंडिया ने sebi के अंतर्गत कराया हुआ था. but इनका का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद सहारा इंडिया ने अपने निवेशको से पैसा लेना बंद नहीं किया और अपना लाइसेंस नहीं renew कराया. सहारा इंडिया की दो main branches इस प्रकार से थी :-
1:- sahara india real estate corporation ltd.
2:- sahara housing investment corporation ltd.

1:- sahara india real estate corporation ltd.
सहारा इंडिया रियल स्टेट कारपोरेशन लिमिटेड 28 अगस्त 2005 को निगमित की गई एक गैर सरकारी कंपनी थी जिसमे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया हुआ था. इसके अंतर्गत निवेश करने वाले निवेशको का पैसा रियल स्टेट में निवेश किया जाता था. but इसका लाइसेंस रद्द होने के बाद सहारा इंडिया परिवार ने इसके निवेशको को आज दिनांक तक पैसे का रिफंड नहीं दिया है. अगर आपका भी पैसा इसी स्कीम के अन्दर जमा है तो आप अपना पैसा कैसे निकाल सकते है please आंगे देखते है.
2:- sahara housing investment corporation ltd.
सहारा housing investment corporation लिमिटेड 7 अप्रैल 2004 को निगमित की गई एक गैर सरकारी कंपनी थी जिसमे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया हुआ था. but इसका लाइसेंस रद्द होने के बाद सहारा इंडिया परिवार ने इसके निवेशको को आज दिनांक तक पैसे का रिफंड नहीं दिया है. अगर आपका भी पैसा इसी स्कीम के अन्दर जमा है तो आप अपना पैसा कैसे निकाल सकते है आंगे इस देखते है.
how to get refund from sahara india:- अगर आपका पैसा सहारा की इन दोनों branches जैसे की sahara india real estate coorporation ltd. या फिर sahara housing investment corporation ltd. पैसा फंसा हुआ है तो आप इसके लिए अपने DM या फिर District Collector को शिकायत कर सकते है. and अपने जिला कलेक्टर के पास अगर आप अपने पैसे के रिफंड के लिए शिकायत करते है तो आपका पैसा रिफंड कराया जाता है. अपने डीएम अपने जिला कलेक्टर को सहारा रिफंड के लिए कैसे आवेदन करे इसका process आंगे बताया गया है. because कलेक्टर और डीएम इस चीज़ का अधिकार रखते है.

Supreme Court Order सहारा इंडिया मनी रिफंड
सहारा इंडिया के लाइसेंस रद्द हो जाने के बाद माननीय supreme court के आर्डर के अनुसार सहारा इंडिया परिवार को उनके निवेशको को पैसा रिटर्न किया जाना था जिसके लिए सहारा इंडिया ने अपने सभी निवेशको से policy bond मांगे थे. but सहारा इंडिया ने अपने निवेशको को पैसा रिटर्न करने के वजय उनका पैसा सहारा की q – shop तथा सहारा इंडिया के cooperative society में कन्वर्ट कर दिया था. अगर आपका पैसा भी सहारा cooperative society or सहारा q-shop में है तो वहां से भी आप अपना पैसा return पा सकते है .
सहारा Q-shop मनी रिफंड process – सहारा इंडिया मनी रिफंड 2022
अगर आपका पैसा सहारा इंडिया परिवार से maturity करके सहारा q-shop में कन्वर्ट किया गया है तो आप उसको भी निकल सकते है. सहारा इंडिया q-shop के भुगतान के लिए आप नीचे दिए गए पते में कांटेक्ट करके अपना पैसा निकाल सकते है. आपको एप्लीकेशन का लिंक नीचे मिल जायेगा जिसको आप सहारा q-shop का पैसा निकलने के लिए उसे कर सकते है.

अगर आपका पैसा सहारा q-shop में है तो आप अपने पैसे के return या फिर रिफंड के लिए सहारा के कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में complaint कर सकते है. आपका maturity का पैसा आपको रिफंड मिल जायेगा.
सहारा Cooperative Society मनी रिफंड process – सहारा इंडिया मनी रिफंड 2022
अगर आपका पैसा सहारा इंडिया परिवार से या फिर सहारा q – shop से maturity करके सहारा cooperative society में कन्वर्ट किया गया है so आप उसको भी निकल सकते है. सहारा इंडिया sahara cooperative society के भुगतान के लिए आप नीचे दिए गए पते में कांटेक्ट करके अपना पैसा निकाल सकते है. so आपको एप्लीकेशन का लिंक नीचे मिल जायेगा जिसको आप सहाराsahara cooperative society का पैसा निकलने के लिए उसे कर सकते है. then आपको आपका पैसा रिफंड मिल जायेगा .

अगर आपका पैसा सहारा cooperative society में है so आप अपने पैसे के return या फिर रिफंड के लिए माननीय दिल्ली हाई court के आदेश के अनुसार दिल्ली हाई court आदेश अनुपालन में application करके अपना रिफंड निकाल सकते है.
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो तो please इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूले –