ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ? :- आय प्रमाण पत्र या income सर्टिफिकेट income proof का एक अच्छा डॉक्यूमेंट होता है. हमें कई बार अपने किसी न किसी कम को करने के लिए आय प्रमाण पत्र को बनवाने की जरूरत होती है. income certificate बनवाने के लिए आपको कई बार तहसील जाना पड़ता है और वह पर आपको पैसे देने होते है तब आपका आय प्रमाण पत्र या income certificate बनाया जाता है. लेकिन आज हम आपको ऑनलाइन income certificate कैसे बनवाए इसका कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है.
इसे भी पढ़े :- pacl mobile नंबर लिंक कैसे करें?
आय प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी क्यों है ?
आय प्रमाण पत्र एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो की आपको income proof का सबूत देता है की आप प्रत्येक साल कितना पैसा कमा लेते है. अगर आप किसी सरकारी योजना या फिर किसी और चीज़ का फॉर्म भर रहे है तो आपको वहां पर income proof देना होता है. ज्यादातर ये देखा जाता है की आय प्रमाण पत्र या income certificate की students को ज्यादा जरूत होती है. students को स्कूल में या फिर कॉलेज में income certificate देना होता है.
इसे भी पढ़े :- ऑनलाइन फ्री pan कार्ड कैसे बनाये ?
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनता है ?
पहले आपको income certificate बनवाने के लिए कई दिन तक इन्तेजार करना होता था लेकिन अब आप अपना आय प्रमाण पत्र मात्र 1 घंटे में ऑनलाइन बनवा सकते है. ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये या ऑनलाइन income certificate बनवाने के लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना बस अपने mobile या फिर laptop से ऑनलाइन अप्लाई कर देना है और आप फ्री में ऑनलाइन income certificate बनवा सकते है.
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज ?
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको कुछ नहीं बस आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए और एक mobile होना चाहिए इन चीजों का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन फ्री income certificate बनवा सकते है. आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके आधार कार्ड में mobile नंबर लिंक होना जरूरी है जिससे आप अपने आधार कार्ड का authentication कर सकते है. online income certificate बनवाने के लिए आपको कई राज्यों में एक affidavit अपलोड करने की जरूरत हो सकती है. ऑनलाइन income certificate के लिए निम्न दस्तावेजो की जरूरत होती है.
इसे भी पढ़े :- सहारा india का पैसा कैसे निकले ?
1 :- आधार कार्ड.
2 :- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए.
3 :- आवेदक का आधार कार्ड mobile नंबर से लिंक होना चाहिए.
4 :- कही कही पर आपको affidavit की जरूरत हो सकती है.
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ?
online income certificate बनवाने के लिए आपको अपने स्टेट की e – district की वेबसाइट में जाना है. हर एक स्टेट की अलग अलग e – district की वेबसाइट होती है. लेकिन प्रोसेस लगभग हर स्टेट में same ही होता है. so चलिए आपको हम मध्य प्रदेश का income certificate ऑनलाइन फ्री में कैसे बनाये इसका प्रोसेस बताते है:-
1:- सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश की e – district की वेबसाइट में आ जाना है.
2:- इसके बाद आपको यहाँ पर लोक सेवा गारंटी पोर्टल पर क्लिक करना है.
3:- इसके बाद यहाँ पर आपको अपना registration करना है जिसके लिए ऊपर दिए गए नागरिक पंजीयन के बटन पर क्लिक करना है.
4:- अब यहाँ आपके सामने एक new window open होगी जहाँ पर आपको अपनी पर्सनल details डालकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
5:- इसके बाद आपके mobile पर आपका userid और पासवर्ड जो आपने बनाये है वो भेज दिया जाता है और आप उनका इस्तेमाल करके यहाँ पर लॉग इन करेंगे.
6:- लॉग इन करने के बाद आपको यहाँ पर एक new window open मिलेगी जिसमे आपको सामान्य प्रशासन का एक module मिलेगा आपको सामान्य प्रशाशन के अन्दर प्रमाण पत्र पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको आय प्रमाण पत्र या income certificate का एक लिंक दिखेगा जिसमे आपको क्लिक करना है.
7:- अब आपको यहाँ पर आधार कार्ड के input बॉक्स में उस आदमी का आधार नंबर fill करना है जिसका आय प्रमाण पत्र बनवाना है और send otp पर क्लिक करना है.
8:- जो आपके आधार रजिस्टर mobile नंबर होगा उसमे एक otp भेजा जायेगा आपको उस otp को यहाँ पर fill करना है और verify otp पर क्लिक करना है.
9:- verify otp पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड सेसारी details यहाँ पर fill हो जाएगी और आपको बाकि की बची हुई details fill करना है और submit पर क्लिक करना है.
10:- आपका ऑनलाइन फ्री income certificate का एप्लीकेशन successfully submit हो जायेगा और आपके सामने एक slip आ जाएगी जिसमे आपका एक रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है और dispose डेट भी होती है. उस dispose डेट पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर से अपने आय प्रमाण पत्र को download कर सकते है.
आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा कृपया इसे अपनों के साथ साझा करना न भूले