ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड कैसे बनाये ? :- अगर हम सरकारी दस्तावेजो की बात करें तो हरामे दिमाग से सबसे पहले किसी सरकारी डाक्यूमेंट्स की बात आती है तो वो है आधार कार्ड. लेकिन अगर हम aadhar card के बाद किसी और सरकारी डाक्यूमेंट्स की बात करें को बेशक वो document pan card है.
पैन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जो की आधार कार्ड के बाद सबसे ज्यादा उसे होता है. और पैन कार्ड बहुत जगहों या फिर ऐसा कहें की लगभग हर जगह पर इस्तेमाल होता है. ऐसे में पैन कार्ड बनवाना बहुत ही जरूरी होता है. वैसे पैन कार्ड बनवाने के बहुत सारे रास्ते है लेकिन इस विडियो में ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड कैसे बनाये हम आपको बताने वाले है. आप अपना पैन कार्ड online फ्री में कैसे बनवा सकते है.
इसे भी पढ़े :- फ्रॉड chitfund कंपनी से पैसा कैसे निकाले ?
क्यों जरूरी है पैन कार्ड बनवाना ?
पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी सरकारी डाक्यूमेंट्स है जो की भारत में रहने वाले भगभग हर एक आदमी का बनाया जाता है. पैन कार्ड identity proof के साथ साथ आपकी income एंड income tax का भी proof होता है. बहुत जगह पर तो आपका पैन कार्ड आपके supporting documents के काम में भी आता है. जैसे अगर आप आधार कार्ड में कुछ करेक्शन करना चाह रहे है तो आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल करके अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम , और अपना पिता का नाम सुधार करवा सकते है.
इसी प्रकार के सभी और अन्य कार्यो को करने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है. इसीलिए आपको पैन कार्ड बनवाना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे की हम पैन कार्ड कैसे बनवा सकते है. तो इसमें सोचने और घबराने वाली कोई बात नहीं है हम आपको आज बताएँगे की ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड कैसे बनाये और वो भी instantly.
इसे भी पढ़े :- सहारा india से पैसे कैसे निकाले ?
कहाँ – कहाँ होगा मान्य ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड ?
online फ्री पैन कार्ड कैसे बनाये इसका जो process आज हम आपको बताने वाले है ये कोई fake या फर्जी process नहीं है ये एक जेनुएन और original तरीका है पैन कार्ड बनाने का जो की सभी जगह पर मान्य होगा. पैन कार्ड का ये तरीका भारतीय आयकर विभाग की वेबसाइट के द्वारा प्रदान किया जाता है. so आज हम आपको income tax department से ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड कैसे बनाये ये बताने वाले है.
ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड कैसे बनाये ?
online फ्री पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे कुछ steps नीचे दिए गए है जिनका use करके और follow करके आप अपना ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड बनवा सकते है. online फ्री पैन कार्ड बनवाने के निम्न स्टेप्स है :-
1- सबसे पहले आपको income tax india की वेबसाइट में जाना है जिसके लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना है :- income tax india
2 – इसके बाद यहाँ पर आपको instant – e – pan का ऑप्शन मिलता है जिस पर आपको क्लिक करना है:- instant -e- pan
इसे भी पढ़े :- pacl india से पैसे कैसे निकाले ?
3 – अब यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पहला होगा get new pan card और download e pan card . ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड बनाने के लिए आपको get new pan card पर क्लिक करना है|
4 – अब आपको यहाँ पर उस आदमी का आधार नंबर देना है जिसका आप ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड बनाना चाह रहे है.
5 – आधार नंबर और captcha fill करने के बाद आपको get otp पर क्लिक करना है.
6- आपके आधार कार्ड registered mobile नंबर पर एक otp भेजा जायेगा उसे आपको यहाँ पर fill करना है.
7 – आधार otp fill करने के बाद आपको authenticate या फिर continue पर क्लिक करना है.
8 – आधार authenticate होने के बाद आपकी आधार कार्ड से सारी डिटेल्स यहाँ पर ले ली जाती है.
9 – सारी details चेक करने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है.
10 – आपका pan कार्ड एप्लीकेशन successfully submit हो जाता है.
इसे भी पढ़े :- income tax return कैसे चेक करें ?
ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
pan कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको अब उस pan कार्ड को download भी करना होगा जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है :-
1- सबसे पहले आपको income tax india की वेबसाइट में जाना है जिसके लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना है :- income tax india
2 – इसके बाद यहाँ पर आपको instant – e – pan का ऑप्शन मिलता है जिस पर आपको क्लिक करना है:- instant -e- pan
3 – अब यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पहला होगा get new pan card और download e pan card . ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड download करने के लिए आपको download e pan card पर क्लिक करना है|
4 – अब आपके सामने new window open होगी जहा पर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा. यहाँ पर आपको अपना वही आधार कार्ड नंबर देना है जो आपने pan कार्ड अप्लाई करते समय दिया था. इसके बाद आपको captcha fill करना है और get otp पर क्लिक करना है.
5 – आपको अब new window में जो otp आपके mobile पर भेजा गया है उसे fill करना है और check pan status पर क्लिक करना है.
6 – अब आपके सामने आपका pan कार्ड होता है जिसकी pdf या फिर आप उसकी xls फाइल download कर सकते है.
आशा करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें