गैप सर्टिफिकेट कैसे बनायें ? – How To Make Gap Certificate ?

गैप सर्टिफिकेट एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो आपने कभी न कभी सुना ही होगा. अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको इसकी जरूरत कभी न कभी तो पड़ी ही होगी. और अगर आपको नहीं पड़ी तो आपके किसी का किसी फ्रेंड को जरूर पड़ी होगी. आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर गैप सर्टिफिकेट होता क्या है. अगर आप ये सोच रहे है, और आप हमारी website में यही जानने के लिए आये है की गैप सर्टिफिकेट क्या होता है ? और गैप सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?. तो यहाँ पर आपको यह सारी चीजों का सही-सही जवाब मिल जायेगा.

इसे भी पढ़ें :- भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट कैसे बनाये ?

Table of Contents

गैप सर्टिफिकेट क्या है ? – What Is Gap Certificate ?

Gap Certificate एक ऐसा document होता है, जो एजुकेशन के दौरान किये गए वार्षिक अन्तराल या गैप का प्रूफ होता है. गैप सर्टिफिकेट का उपयोग इस बात के प्रमाणीकरण के लिए दिया जाता है की किसी छात्र द्वारा अपनी शिक्षा के दौरान कितने साल का अन्तराल किया गया है. somewhere गैप सर्टिफिकेट को अन्तराल प्रमाण पत्र भी कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें :- समग्र आईडी स्थाई निवास से कैसे जोड़ें ?

गैप सर्टिफिकेट क्यों बनाया जाता है ? Need Of Gap Certificate ?

gap certificate एक प्रकार हलफनामा या शपथपत्र होता है. जो इस बात की पुष्टि या प्रूफ के लिए होता है, की क्या आवेदक या स्टूडेंट या जिसके भी द्वारा ये प्रस्तुत किया जा रहा है सच में उसने अपने पढाई या कार्य के दौरान किसी कारण से इतने दिनों या कितने वर्षो का गैप किया गया है. gap सर्टिफिकेट को बनाने के लिए उसे नोटरी ऑफिसर से notarized कराया जाता है. जो एक प्रकार का हलफनामा होता है.

गैप सर्टिफिकेट अधूरी छुटी हुई पढाई को पूरा करने के लिए किया जाता है. उदाहरण आप ऐसे समझ सकते है जैसे की मान लीजिये आपने 10th तक की पढाई की इसके बाद आप किसी करना से 11th में प्रवेश नहीं ले सकते और 1 साल या दो साल पढाई छोड़ दिया इसके बाद अगर आप 11th में प्रवेश लेना चाह रहे है तो इसके लिए आपको जो दो साल आपने कुछ नहीं किया कहीं पढाई नहीं किया उसके लिए गैप सर्टिफिकेट देना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें :- 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये ?

गैप सर्टिफिकेट बनाने का तरीका ? – Gap Certificate Making Process ?

गैप सर्टिफिकेट को आप मूलतः दो तरीके से बना सकते है.

offline गैप gap सर्टिफिकेट :- गैप सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?

ऐसा गैप सर्टिफिकेट जो आप किसी वकील या अपने तहसील में जाकर खुद स्टाम्प पेपर में बनाते है वो ऑफलाइन गैप सर्टिफिकेट कहलाता है.

ऑनलाइन गैप सर्टिफिकेट :- गैप सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?

आज कल ऑनलाइन का जमाना है ऐसे में कई ऐसे सर्विस provider है जो आपको ऑनलाइन gap सर्टिफिकेट बना के provide करा देते है. लेकिन ऑनलाइन में ध्यान रखें की कही आपके साथ धोका धडी न हो जाये.

इसे भी पढ़ें :- पटाखा license कैसे बनाये ?

गैप सर्टिफिकेट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

Gap certificate बनाने के लिए निम्न दस्तावेजो की जरूरत होती है.

1 – कम से कम 100 रूपए का स्टाम्प पेपर.

2 – जिसका गैप सर्टिफिकेट बनाना है उसका आधार कार्ड.

3 – आवेदक या गैप सर्टिफिकेट बनवाने वाले की शैक्षणिक योग्यता.

4 – नोटरी ऑफिसर्स द्वारा नोटरी.

5 – शपथकर्ता की फोटो.

इसे भी पढ़ें :- ऑनलाइन रजिस्ट्री डाउनलोड कैसे करें ?

गैप सर्टिफिकेट कैसे बनायें ? – How To Make Gap Certificate ?

gap सर्टिफिकेट बनाना बहुत आसान होता है. आप 1 घंटे में अपना गैप सर्टिफिकेट बनवा सकते है. इसके लिए आपको निम्न स्टेपस follow करना पड़ेगा.

1 – आपको सबसे पहले अपने तहसील या फिर अंचल कार्यालय से एक 100 रूपए का स्टाम्प पेपर खरीद के ले आना है.

2 – इसके बाद आपको जो नीचे गैप सर्टिफिकेट का प्रारूप दिया गया है उसको उस स्टाम्प में कंप्यूटर की सहायता से अपनी जानकारी भरकर प्रिंट कर लेना है.

3 – इसके बाद आपको प्रिंटेड स्टाम्प पेपर को अंचल कार्यालय या फिर तहसील कार्यालय में जो नोटरी ऑफिसर बैठते है उनसे जाकर notarized करा लेना है.

4 – आपके स्टाम्प पेपर के notarized हो जाने के बाद आपका गैप सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें :- जमीन से अवैध कब्ज़ा कैसे हटाये ?

गैप सर्टिफिकेट का प्रारूप ? – Gap Certificate Format In Hindi ?

समक्षः-श्रीमान् नोटरी महोदय तहसील .......... जिला .......(म.प्र.)
// शपथ-पत्र //
प्रस्तुत करने बावत्- जिस कॉलेज या जिस स्कूल मे देना है उसका नाम लिखें

मैं ............................................... पिता ................................. उम्र लगभग .............. वर्ष निवासी वार्ड न.ं ........................................ तहसील ............................. जिला .................... (म.प्र.) शपथपूर्वक निम्न कथन करता हूॅ किः-
1ः- यह कि शपथकर्ता उपरोक्त पते का स्थाई निवासी है।
2ः- यह कि मुझ शपथकर्ता ने शैक्षणिक सत्र वर्ष ……………….. में ………………………… की परीक्षा दी थी जिसमे मै अनुत्तीर्ण रहा हूॅ।
3- यह कि मुझ शपथकर्ता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के वजह से आंगे की शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाया। और ना ही कही और किसी भी कॉलेज/विश्वविधालय मे प्रवेश लिया हूॅ।
4- यह कि मुझ शपथकर्ता के द्वारा ………………………………………………………………… मे वर्ष ………………. मे ……………….कोर्स के लिये प्रवेश लिया गया है। जिसमे मुझ शपथकर्ता से उपरोक्त वर्णित कॉलेज द्वारा गैप सर्टिफिकेट की मांग की गई है। जिस हेतु मै शपथकर्ता शपथपत्र/गैप सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर रहा हूॅ।
5- यह कि शपथकर्ता शैक्षणिक सत्र ………… से ………….. तक हुए कुल ……….. वर्ष के गैप की पुष्टि हेतु यह शपथपत्र प्रस्तुत करता है।
स्थानः- ………………………
दिनंाकः- ………………………
शपथकर्ता
// सत्यापन //
मैं ............................ पिता श्री ............................... उम्र लगभग ................वर्ष निवासी वार्ड न.ं ....................................... तहसील ...................... जिला ................... (म.प्र.) सत्यनिष्ठापूर्वक आज दिनांक को स्थान .............................. में सत्यापन करता हूॅ कि उपरोक्त कंडिका क्रमांक 01 से 05 तक वर्णित तथ्य मेरी स्वयं की जानकारी में सत्य एवं सही है। इसमें कोई भी तथ्य लुकाया एवं छिपाया नहीं गया है।
स्थानः- ……………………………
दिनाकः- …………………………..
सत्यापनकर्ता

गैप सर्टिफिकेट से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1 – gap certificate बनवाने के कारण क्या क्या हो सकते है?

गैप सर्टिफिकेट बनवाने के बस एक कारण होता है और वो है की आपने अपनी एजुकेशन के दौरान गैप क्यों किया. इसके कई कारण हो सकते है की गैप किस वजह से हुआ.

2 – गैप सर्टिफिकेट कहाँ उपयोग होता है?

gap सर्टिफिकेट स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, या फिर इंस्टिट्यूट जहा पर आप पढ़ रहे है वहां से माँगा जाता है.

3 – क्या backlog और gap सर्टिफिकेट एक ही होता है?

नहीं दोनों अलग अलग सर्टिफिकेट है. बैकलॉग back से रिलेटेड है और गैप सर्टिफिकेट एजुकेशन के दौरान हुई वार्षिक छूट का.

4 – where to get gap certificate

gap certificate हलफनामा है जो की आपके तहसील से बनाया जाता है.

5 – गैप सर्टिफिकेट कितने दिनों में बनता है ?

gap सर्टिफिकेट मात्र आप एक दिन में बनवा सकते है

6 – neet के लिए गैप सर्टिफिकेट कैसे बनाये ?

neet हो या फिर कोई और एग्जाम सभी जगह ऐसा ही गैप सर्टिफिकेट बनाया जाता है.

7 – gap सर्टिफिकेट बनाने में कितना पैसा लगता है ?

गैप सर्टिफिकेट बनाने के कम से कम 200 का खर्चा आता है. ये निर्भर करता है की आप कितने का स्टाम्प पेपर खरीदते है और आपके यहाँ नोटरी के कितने पैसे लगते है.

8 – क्या स्कॉलरशिप के लिए गैप सर्टिफिकेट जरूरी है?

हाँ अगर गैप हुआ है तो लगता है ?
Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!