पटाखा लाइसेंस कैसे बनवाये:- दशहरा और दीपावली का समय पास आ रहा है और ये ऐसे त्यौहार है जहा पर पटाखा सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते है. अगर आप भी दीपावली या दशहरे में पटाखे बेचने का काम करना चाहते है और आपको इसके लिए fire cracker selling license बनवाना पड़ेगा. वैसे तो पटाखे पूरे साल किसी भी celebration या किसी भी festival को सेलिब्रेट करने के लिए उपयोग में लाये जाते है. लेकिन दीपावली में ये बहुत ही ज्यादा उपयोग होते है. तो चलिए आज जानते है की आप पटाखा लाइसेंस कैसे बनवा सकते है.
इसे भी पढ़े :- पैन कार्ड कैसे बनाये ?
पटाखा बेचने का license क्या होता है?
जैसा की आप जानते है की पटाखा बारूद से बना होता है और बारूद से बने सामान को बेचने या फिर बारूद को इस्तेमाल करने या फिर बारूद को बनाने के लिए special परमिशन की जरूरत होती है. so इसी प्रकार से पटाखे बेचने के लिए भी पटाखा license की जरूरत होती है जो की आपको बनवाना पड़ता है.
इसे भी पढ़े :- मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
पटाखा बेचने का license कितने प्रकार का होता है?
आमतौर पर पटाखे बेचने का license सामान्यतः दो प्रकार का होता है. जिसमे से एक होता है स्थाई पटाखा license और दूसरा होता है अस्थाई पटाखा license. so आज हम आपको दोनों license कैसे बनाये और दोनों में क्या क्या difference होता है ये बताने वाला हूँ. सबसे पहले ये जान लेते है की स्थाई या अस्थाई पटाखा license होता क्या है.
1 :- स्थाई पटाखा license :- यह पटाखे बेचने का license होता है जो की स्थाई होता है मतलब ये एक लिमिटेड time period के लिए बनाया जाता है. इसमें आप साल भर या 2 साल तक पटाखा स्थाई रूप से अपने दुकान भंडार में रख सकते है और बेच सकते है.
1 :- अस्थाई पटाखा license :- यह भी पटाखे बेचने का license होता है जो की अस्थाई होता है मतलब ये एक लिमिटेड festival के लिए बनाया जाता है. जैसे केवल दीपावली दशहरा आदि इसमें आप केवल इन त्योहारों तक ही पटाखा रखकर बेच सकते है आपको भण्डारण की अनुमति नहीं होती है.
इसे भी पढ़े :- सहारा इंडिया से पैसे कैसे निकाले ?
पटाखा बेचने का license कौन कौन बनवा सकता है?
हर वो भारत का आदमी जिसकी age 18 साल से ज्यादा हो वो पटाखा license के लिए अप्लाई कर सकता है और साथ में जिसके ऊपर किसी भी प्रकार का criminal case न हो. पटाखा license के लिए male या female दोनों अप्लाई कर सकते है.
पटाखा लाइसेंस कैसे बनवाये ?
पटाखा license बनवाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स follow करने होंगे जो की इस प्रकार से है:-
1:- पटाखा license बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्टेट की service की website में चले जाना है. जैसे मै मध्य प्रदेश की बात करू तो आप mp e service के पोर्टल पर आ जायेंगे .
2:- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना एक अकाउंट बनाना है जिसके लिए आप ऊपर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करेंगे. click here …
3:- यहाँ पर आपको अपनी जनरल डिटेल्स भरकर यहाँ पर अपने आप को रजिस्टर कर लेना है.
4:- इसके बाद आपको login पर क्लिक करना है और जो भी id password आपने बनाया है उसका use करके आपको login कर लेना है.
5:- इसके बाद आपको यहाँ पर विष्फोटक license का एक लिंक मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करके इसके लिए अप्लाई कर देना है.
Note:- This information is only for knowledge purpose. if you want to apply for fire cracker license then please go to your state website and check all rules and acts. we didn’t take any responsibility for this. this article only for knowledge purpose.
आशा है आपको ये लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपनों के साथ साझा करें