भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?

भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?:- भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग ने भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत देश बनाने के लिए एक नई मुहीम शुरू की है. जहा पर हम सभी भारत देश के निवासी अपने भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त या corruption free india बनाने के लिए ऑनलाइन शपथ ले सकते है, और अपना भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट भी बनवा सकते है. तो आज हम आपको इस नए अभियान के बारे में बताएँगे और आपको कैसे अपने देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए आपको ऑनलाइन शपथ लेना है और भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट कैसे बनायें ये जानेंगे.

इसे भी पढ़ें :- फ़ोन से आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

केंद्रीय सतर्कता आयोग क्या है ? – भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?

फ़रवरी 1964 में केंद्रीय सरकारी एजेंसीज को सलाह और मार्गदर्शन देने तथा भ्रष्टाचार का निवारण करने के लिए , श्री के संथानम की अध्‍यक्षता वाली भ्रष्टाचार निवारण समिति की सिफारिशों पर सरकार ने केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना की. यह आयोग मुख्या रूप से केंद्रीय प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यो के प्रति उनकी योजना बनाने और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त रूप से चलने और उनका निवारण करने में सहायता व मार्गदर्शन प्रदान करती है.

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग को राष्‍ट्रपति द्वारा एक अध्‍यादेश जारी किए जाने के फलस्‍वरूप 25 अगस्‍त, 1988 को ‘’सांविधिक दर्जा’’ देकर एक बहुसदस्‍यीय आयोग बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें :- सहारा इंडिया रिटर्न फॉर्म कैसे भरें ?

भ्रष्टाचार क्या है और कैसे होता है? – भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?

जैसा की हम सभी यह जानते है की मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. मनुष्य का जीवन समाज और उसके बनाये हुए नियमो के आधार पर चलता है. “मनुष्य द्वारा समाज या शाशन के नियमो ये विरूद्ध जाकर किया गया कोई भी नीतिविरुध कार्य जो सामाजिक मानवता और प्रसाशनिक नियमो का खंडन करता है भ्रष्टाचार कहलाता है”.

corruption या भ्रष्टाचार समाज और सामाजिक मनुष्यता और पदों की गरिमा का उलंघन करता है. छोटे से छोटे झूठ से लेकर बड़ा से बड़ा घूसखोरी या दलाली का काम ये सब कुछ भ्रष्टाचार के दायरे में आता है.

इसे भी पढ़ें :- समग्र id स्थाई निवास से कैसे जोड़ें ?

भ्रष्टाचार को कैसे खत्म किया जा सकता है ? – how to overcome corruption

corruption या भ्रष्टाचार कोई शारीरिक बीमारी नहीं है जिसका उपचार किसी डॉक्टर या वैद्य से कराया जा सकता है, वरन यह एक मानसिक विकार है जो की चेतना और मनुष्यता के विचारों के आभाव में होता है.

उदाहरण के तौर पर अगर कोई सरकारी आदमी जिस कम के लिए उसे शासन द्वारा नियुक्त किया गया है तथा शासन उसे इस कम को करने के बराबर पैसे उसकी वेतन या पगार के रूप में उसे प्रदान करती है. इसके बाद भी अगर वह आदमी या पदाधिकारी अपने उस काम को करने के लिए घूसखोरी या पैसे की मांग, आम आदमी या जिसका काम करने के लिए उसे नियुक्त किया गया है, से करता है तो वह भ्रष्टाचारी कहलाता है और इसी प्रकार के कृत्य को ही भ्रष्टाचार कहते है.

भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लिए चेतना का विकास और सकल्प की जरूरत है. जब तक आदमी के अंदर से देशप्रेम और अपनी ईमानदारी और निष्ठां जाग्रत नहीं होगी तब तक भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें :- फ़ोन से निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

केंद्रीय सतर्कता आयोग भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कौन से कदम उठाये है ?

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने माह अक्टूबर से नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह या VIGILANCE AWARENESS WEEK अभियान चलाया है. जहा पर सभी लोगो को मिलकर देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए ऑनलाइन शपथ लेना है.

सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के अंतर्गत ली जाने वाली शपथ निम्नानुसार है:-

नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा

मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है।

मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

अतः, मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि :-

  • जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा;
  • ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा;
  • सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा;
  • जनहित में कार्य करूँगा;
  • अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा;
  • भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा।

इसे भी पढ़ें :- पटाखा license कैसे बनाये ?

भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?

केंद्रीय सतर्कता आयोग अभियान और भ्रष्टाचार मुक्त भारत सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको निम्न प्रोसेस करना है :-

1- सबसे पहले आपको https://pledge.cvc.nic.in/ की website में आ जाना है.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर दो आप्शन मिलेंगे एक नागरिक के रूप में और एक संगठन के रूप में. अगर आपका कोई आर्गेनाईजेशन या कंपनी है तो आप संगठन के रूप में आप्शन पर क्लिक करेंगे. लेकिन अगर आप अकेले नागरिक है तो आपको एक नागरिक के रूप में क्लिक करना है.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर first स्टेज में अपनी general डिटेल्स भरनी है.

4- इसके बाद आपको आंगे बढ़ें पर क्लिक करना है.

5- इसके बाद आपको प्रतिज्ञा की भाषा चुनना है जिस भी भाषा में आप प्रतिज्ञा लेना चाह रहे है उसे सेलेक्ट करेंगे.

6- भाषा चुनने के बाद आपको प्रतिज्ञा पढ़ें पर क्लिक करना है. आपको यहाँ पर लिखी गई प्रतिज्ञा पढना है. और मैंने प्रतिज्ञा ली बटन पर क्लिक करना है.

7- आपके मोबाइल पर एक otp भेजा जायेगा उसे यहाँ पर देना है और आपका सर्टिफिकेट बन जायेगा.

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!