मोबाइल से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये ?:- passport फोटो यह एक ऐसा document होता है जो की हमको हर एक जगह पर काम और जरूरत में आता है. चाहे वो हमारे स्कूल में हो या कॉलेज में हो या फिर जॉब में ही क्यों न हो. हमें passport फोटो की जरूरत हमेशा होती ही है. ऐसे में अगर आपके पास passport फोटो है तो ठीक है लेकिन अगर आपके पास passport फोटो नहीं है और आपको argent passport फोटो की जरूरत है तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से प्रोफेशनल passport फोटो बना सकते है और अपने मन चाहा आप suit भी लगा सकते है. so आज के इस लेख आप अपने मोबाइल से passport फोटो कैसे बनाये ये जानने वाले है.
इसे भी पढ़ें :- आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
पासपोर्ट फोटो की क्या होता है ?
passport फोटो एक दस्तावेज है जो applicant या किसी भी आदमी की हो सकती है जो की फार्म भरने, स्कूल में या कॉलेज में काम में आती है. passport फोटो का एक size होता है और एक protocol होता है जैसा की अलग अलग संस्थाओ और अलग जगहों पर अलग अलग passport फोटो मांगी जाती है.जैसे किसी को white background तो किसी को किसी और background में चाहिए होता है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार मोबाइल से पासपोर्ट फोटो बना सकते है.
इसे भी पढ़ें :- निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
क्या मोबाइल से passport फोटो बना सकते है?
अभी तक आपने जाना की passport फोटो क्या होती है लेकिन अब ये सवाल आ रहा होगा की passport फोटो बनाई कैसे जाये. तो देखिये इसके लिए आप या तो अपने नजदीकी साइबर कैफे में जाकर बनवा सकते है या फिर आप खुद अपने मोबाइल से भी बना सकते है.
जी हाँ आपने सही पढ़ा आप अपने मोबाइल से भी passport फोटो बना सकते है और वो भी अच्छी good quality और good ड्रेस में. नीचे दिए गए points के अनुसार आप काम करे then आप अपने मोबाइल ही passport साइज़ की फोटो बना पाएंगे और वो भी चुटकियों में.
इसे भी पढ़ें :- पैन कार्ड कैसे बनाये ?
मोबाइल से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये ?
अपने मोबाइल से passport फोटो बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को follow करना है :-
1- सबसे पहले आपको अपने कैमरा से एक अच्छी सी अपनी फोटो खीच लेना है.
2 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल का chrome browser ओपन कर लेना है और इसमें search करना है cutout pro.
3 – या फिर आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करके cutout pro की website में जा सकते है.
4 – इसके बाद आपको यहाँ पर अपना एक account बना लेना है जिसके लिए आप login और signup जो ऊपर बटन दिया गया है उस पर क्लिक करेंगे.
5 – अब यहाँ पर आपको main मेनू product के ऑप्शन पर passport photo maker आप्शन पर क्लिक करना है.
6 – यहाँ पर आपको अपना वही फोटो upload कर देना है जो आपके अपने मोबाइल से खीची है.
7 – अब आप यहाँ पर जो भी अपना फोटो का background कलर रखना चाह रहे है वो आप यहाँ पर सेलेक्ट कर लेंगे. और अगर आप इसमें suit भी लगाना चाह रहे है तो वो भी सेलेक्ट कर लेंगे.
8 – ऊपर आपको पेपर साइज़ 6*4 सेलेक्ट कर लेना है और done पर क्लिक करना है. आपका passport साइज़ फोटो बन के तैयार हो जायेगा. इसे आप कही भी कलर प्रिंटर से प्रिंट करवा सकते है.
आशा है आपको ये लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपनों के साथ साझा करें.