समग्र आईडी में स्थाई निवास कैसे जोड़े:- समग्र id जो की हर एक आदमी की एक individual id होती है, उसको मध्य प्रदेश सरकार ने domicile certificate से लिंक करने के लिए आप्शन इसकी ऑफिसियल website में लांच कर दिया है. so आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप अपनी समग्र id में अपना domicile सर्टिफिकेट कैसे लिंक कर सकते है.
इसे भी पढ़े:- आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ?
समग्र आईडी क्या है ?
मध्य प्रदेश राज्य में समग्र id एक सरकारी दस्तावेज है जो की हर एक परिवार की अलग अलग होती है. समग्र id के द्वारा हर एक परिवार का एक यूनिक identity नंबर होता है जिसके द्वारा आपके परिवार को identify किया जाता है. समग्र id दो प्रकार की होती है.
- समग्र परिवार आईडी.
- समग्र सदस्य आईडी.
इसे भी पढ़े :- सहारा इंडिया का पैसा कैसे मिलेगा ?
1 – समग्र परिवार id क्या है ? – समग्र आईडी में स्थाई निवास कैसे जोड़े
यह एक 8 अंको की यूनिक समग्र परिवार आईडी होती है जो की हर एक परिवार की अलग अलग होती है. ये मध्य प्रदेश राज्य में हर एक परिवारी की पहचान करने के लिए बनाई जाती है . समग्र परिवार id में उस परिवार के सभी सदस्यों का पूरा व्योरा होता है जैसे उस परिवार में कुल कितने सदस्य है और उस परिवार के सदस्यों का नाम और उनकी age और परिवार के मुखिया से उनका क्या क्या सम्बन्ध है.
2 – समग्र सदस्य id क्या है ? – समग्र आईडी में स्थाई निवास कैसे जोड़े
समग्र सदस्य id समग्र परिवार id के अन्दर रजिस्टर्ड उन सभी सदंस्यो की अलग अलग id होती है जो की उस परिवार id में शामिल है. समग्र सदस्य id नौ अंको की हर एक आदमी की यूनिक id होती है जबकि समग्र परिवार id हर एक परिवार की यूनिक id होती है. समग्र सदस्य id को आप एक example जैसे आधार कार्ड से ले सकते है. जो की हर एक आदमी का अलग अलग होता है वैसे ही समग्र सदस्य id हर परिवार के आदमी का अलग होता है.
इसे भी पढ़े :- मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ?
अपनी समग्र आईडी कैसे जाने ?
अगर आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी है और आपके नाम से समग्र id बनी हुई हैतो आप अपनी समग्र id को निकाल सकते है. अगर आपकी समग्र id कही गुम हो गई है या फिर आप अपनी नई समग्र id निकलना चाह रहे है तो आप ऑनलाइन ही अपनी समग्र id निकाल सकते है और अपनी समग्र id का नंबर और समग्र परिवार id जान सकते है. नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करके आप अपनी समग्र id निकाल सकते है:-
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की website में जाना है जिसके लिए यहाँ पर क्लिक करें .
- इस लिंक को क्लिक करने के बाद आप समग्र पोर्टल के webpage पर redirect हो जायेंगे.
- यहाँ पर आपको समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी का एक आप्शन मिकेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको अपनी समग्र id जानने के बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगे जैसे की आप आधार कार्ड से अपनी id जान सकते है या फिर अपने नाम से या फिर अपने वार्ड से.
- अगर आप आप अपनी समग्र id अगर नाम से निकलना चाह रहे है तो आप इस लिंक कर डायरेक्ट क्लिक कर सकते है.
- यहाँ पर आपको अपना नाम और अपना जनपद या नगर पंचायत zone सेलेक्ट करके सर्च करना है तो आप अपनी समग्र id यही से निकाल पाएंगे.
इसे भी पढ़े :- marriage सर्टिफिकेट कैसे बनवाये ?
समग्र आईडी में स्थाई निवास कैसे जोड़े ?
मध्य प्रदेश सरकार के समग्र पोर्टल में एक नया आप्शन add किया गया है जहा पर आप अपनी समग्र id में अपने domicile सर्टिफिकेट को add कर सकते है. तो चलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें और अपनी समग्र id में अपने domicile सर्टिफिकेट को लिंक करे.
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन की website में जाना है जिसके लिए यहाँ पर क्लिक करें .
- इस लिंक को क्लिक करने के बाद आप समग्र पोर्टल के webpage पर redirect हो जायेंगे.
- यहाँ पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको मूल निवासी प्रमाण पत्र अपडेट करें का एक आप्शन मिलेगा और आपको इस आप्शन में क्लिक करना है.
- इसके बाद यहाँ पर आपको अपनी समग्र id नंबर फिल करके अपनी समग्र id सर्च करना है.
- इसके बाद आपको अपने domicile सर्टिफिकेट का नंबर और dispose डेट फिल करना है और अपना domicile सर्टिफिकेट सर्च करना है.
- अगर आपने अपने domicile सर्टिफिकेट का सही नंबर फिल करा है तो आपका domicile सर्टिफिकेट आपके सामने आ जायेगा. इसके बाद आपको captcha फिल करना है और सबमिट पर क्लिक करना है. आपका समग्र id आपके domicile से लिंक हो जायेगा.
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा कृपया इसे अपनों के साथ साझा करें