सहारा इंडिया Money Refund धरना प्रदर्शन 2022

सहारा इंडिया Money Refund नई अपडेट :- सहारा इंडिया परिवार में जिन भी लोगो का पैसा फंसा हुआ है उन लोगो को सरकार और सहारा इंडिया से बस उम्मीद के अलावा और कुछ भी नहीं मिल रहा है. सिलसिला और ये खेल लगभग 2012 से चल रहा है. supreme court के order के बाद भी सहारा इंडिया और sebi के कानो में लोगो का जमा पैसा return करने के लिए कानो में जूँ भी नहीं रेंग रहे है. इसी से जनता अब आक्रोशित हो गई है और अपने अधिकार और अपने जमा किये हुए पैसो के return के लिए जगह जगह पर लोगो के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है.

सहारा इंडिया Money Refund धरना प्रदर्शन क्यों ?

सहारा इंडिया के निवेशको ने सहारा इंडिया परिवार में इसीलिए अपने मेहनत और मजदूरी से कमाए हुए पैसे जमा किये थे की भविष्य में ये पैसे उनके काम में आयेंगे. लेकिन सहारा इंडिया ने न सिर्फ अपने निवेशको के साथ धोका किया है बल्कि उनका गला भी दबाया है. सहारा इंडिया के बंद हो जाने के बाद और सहारा इंडिया में supreme court के order के बाद आज तक लोगो को सहारा इंडिया money refund नहीं मिला है. लोग अपने सहारा इंडिया money refund के लिए दफ्तर दफ्तर भटक रहे है और उनके हाथो में बस दिलासा के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़े :- सहारा इंडिया money refund apply online 2022

सहारा इंडिया से परेशां लोगो ने अपने हक और अपने पैसे के लिए सहारा के विरुद्ध में आन्दोलन करना शुरू कर दिया है यह आन्दोलन हर एक राज्य में शुरू हो गए है. अभी latest में सहारा इंडिया money refund के लिए झारखण्ड की राजधानी रांची में प्रबल जन आन्दोलन धरना प्रदर्शन किया गया है. जहा लोगो ने सहारा इंडिया प्रमुख सुभ्रत राय को टारगेट करते हुए कहा की हमारा पैसा वापस करो नहीं यही राजभवन के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

sahara india money return strike

धरना प्रदर्शन का क्या असर रहा ? – सहारा इंडिया Money Refund

सहारा इंडिया money रिफंड का मामला अब किसी एक आदमी या व्यक्ति विशेष का नहीं रहा अब यह state और national लेवल का मुद्दा बन चूका है. सहारा इंडिया के against हो रहे इस धरना प्रदर्शन का शासन पर बड़ा असर हुआ है जहा पर झारखण्ड सरकार ने सहारा इंडिया money refund से रिलेटेड किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 लांच किया है जहा पर आप अपनी सहारा इंडिया money refund की शिकायत भी दर्ज करा सकते है.

इसे भी पढ़े :- pacl india refund 2022

निवेशको को पैसा return कैसे मिलेगा ?- सहारा इंडिया Money Refund

सहारा की सबसे पहले दो ब्रांच थी जिसका रजिस्ट्रेशन सहारा इंडिया ने sebi के अंतर्गत कराया हुआ था. but इनका का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद सहारा इंडिया ने अपने निवेशको से पैसा लेना बंद नहीं किया और अपना लाइसेंस नहीं renew कराया. सहारा इंडिया की दो main branches इस प्रकार से थी :-

1:- sahara india real estate corporation ltd.
2:- sahara housing investment corporation ltd.

अगर आपका पैसा इन दोनों में फंसा हुआ है तो आप अपने पैसे के रिफंड के लिए अपने जिला के collector या डिस्ट्रिक्ट magistrate के पास एक लिखित शिकायत दर्ज़ करा सकते है.

सहारा Q-shop मनी रिफंड process 2022

सहारा इंडिया परिवार से maturity करके सहारा q-shop में कन्वर्ट किया गया है तो आप उसको भी निकल सकते है. सहारा इंडिया q-shop के भुगतान के लिए आप नीचे दिए गए पते में कांटेक्ट करके अपना पैसा निकाल सकते है. आपको एप्लीकेशन का लिंक नीचे मिल जायेगा जिसको आप सहारा q-shop का पैसा निकलने के लिए उसे कर सकते है.

अगर आपका पैसा सहारा q-shop में है तो आप अपने पैसे के return या फिर रिफंड के लिए सहारा के कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में complaint कर सकते है. आपका maturity का पैसा आपको रिफंड मिल जायेगा.

इसे भी पढ़े :- Income Tax Return status कैसे चेक करें 2022

सहारा Cooperative Society मनी रिफंड process 2022

अगर आपका पैसा सहारा इंडिया परिवार से या फिर सहारा q – shop से maturity करके सहारा cooperative society में कन्वर्ट किया गया है so आप उसको भी निकल सकते है. सहारा इंडिया sahara cooperative society के भुगतान के लिए आप नीचे दिए गए पते में कांटेक्ट करके अपना पैसा निकाल सकते है. so आपको एप्लीकेशन का लिंक नीचे मिल जायेगा जिसको आप सहाराsahara cooperative society का पैसा निकलने के लिए उसे कर सकते है. then आपको आपका पैसा रिफंड मिल जायेगा .

सहारा cooperative society में है so आप अपने पैसे के return या फिर रिफंड के लिए माननीय दिल्ली हाई court के आदेश के अनुसार दिल्ली हाई court आदेश अनुपालन में application करके अपना रिफंड निकाल सकते है.

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो तो please इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूले –

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!