फ़ोन से बनवाए मूल निवास प्रमाण पत्र | Domicile Certificate By Mobile

फ़ोन से बनवाए मूल निवास प्रमाण पत्र:- मूल निवास प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र या फिर स्थाई निवास प्रमाण पत्र एक ऐसा document है जो की आपके रहने या स्थाई निवास का पूफ होता है की आप कहाँ के रहने वाले है और आप कहा के मूल निवासी है. मूल निवास प्रमाण पत्र को English में domicile certificate भी कहा जाता है.

Domicile सर्टिफिकेट या स्थाई निवास प्रमाण पत्र हर एक राज्य का अपना अपना अलग अलग होता है और हर एक राज्य अपना अलग अलग domicile सर्टिफिकेट जारी करता है. स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको यहाँ वहां भटकना पड़ता है वकीलों या advocate को फ्री के पैसे देने होते है. लेकिन आज हम आपको बताएँगे की आप अपना फ़ोन से बनवाए मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

इसे भी पढ़े :- सहारा इंडिया रिफंड कब मिलेगा ?

मूल निवास प्रमाण पत्र कौन बनाता है ?

Domicile सर्टिफिकेट या मूल निवास प्रमाण पत्र हर एक राज्य की e-district की website से बनाया जाता है. और मूलनिवास प्रमाण पत्र को Gazetted Officer जैसे की तहसीलदार, नायब तहसीलदार और SDM व अन्य के द्वारा जारी किया जाता है. मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप इन ऑफिसर के यहाँ आवेदन देते है और फिर आपका मूल निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है.

इसे भी पढ़े :- pacl रिफंड अप्लाई कैसे करें ?

मूल निवास प्रमाण पत्र कौन कौन बनवा सकता है ?

हर वो आदमी जो किसी न किस राज्य की सीमा के अन्दर रहता है वो उस राज्य का domicile सर्टिफिकेट या फिर स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता है. लेकिन किसी भी राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र ऐसे ही नहीं जारी किया जाता है पहले आपको ये प्रूफ देना होता है आप उस राज्य के स्थाई निवासी है और वहां पर निवास करते है.

स्थाई निवास या domicile सर्टिफिकेट issue करने के लिए हर एक राज्य की कुछ terms & conditions होती है जिन्हें आपको उस राज्य का domicile सर्टिफिकेट बनवाने के लिए full fill करना होता है.

इसे भी पढ़े :- आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये ?

Domicile Certificate के लिए आवश्यक शर्ते कौन कौन सी है ?

किसी भी राज्य का domicile सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको मूलतः निम्न शर्तो का पालन करना होगा:-

1:- आप भारत के निवासी हों.

2:- जिस भी राज्य का domicile सर्टिफिकेट या स्थाई निवास बनवाना चाह रहे है वह पर आपका जन्म हुआ हो या फिर आप वह पर लगभग पिछले 10-15 सालो से रह रहे हो.

3:- आपके नाम पर उस राज्य में कही न कही कुछ जमीन हो.

4:- उस राज्य में आपने लगातार 3 – 5 सालो तक रहकर पढाई लिखाई किया हो.

5:- उस राज्य में आपने केंद्र सरकार के किसी भी पद पर पदस्त होकर कार्य किये हों.

ये सामान्यतः कुछ शर्ते है इनसे ज्यादा भी शर्ते हो सकती है.

phone se domicile certificate kaise banaye

फ़ोन से बनवाए मूल निवास प्रमाण पत्र ?

Domicile सर्टिफिकेट या स्थाई निवास प्रमाण पत्र को आप ऑनलाइन जिस भी राज्य का बनवाना चाह रहे है उसकी e-district की website में जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. लेकिन कई ऐसे भी राज्य है जो की आपको घर बैठे हुए domicile सर्टिफिकेट बनाने की फैसिलिटी provide करते है.

अगर मै मध्यप्रदेश की बात करू तो आप यहाँ पर दो तरीको से फ्री में domicile सर्टिफिकेट बनवा सकते है जिसमे से पहले है ऑनलाइन और दूसरा है फ़ोन या कॉल करके.

so ऑनलाइन domicile सर्टिफिकेट कैसे बनाये ये तो पहले ही बता चूका हूँ आज मै आपको फ़ोन करके domicile सर्टिफिकेट कैसे बनाये ये बताने वाला हूँ.

फ़ोन से domicile सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स follow करना है :-

1 :- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के CM हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करना है.

2 :- इसके बाद आपको वह पर बताना है की आप अपना domicile सर्टिफिकेट बनवाना चाह रहे है.

3:- customer सर्विस के द्वारा आपसे आपकी कुछ डिटेल्स ली जाएँगी तो आपको घबराना नहीं है आपको अपनी सारी डिटेल्स शेयर करना है.

4:- इसके बाद customer सर्विस के द्वारा आपके मोबाइल पर आधार वेरिफिकेशन के लिए एक लिंक प्रदान कराइ जाएगी जिसमे क्लिक करके आपको अपना आधार कार्ड verify करना है.

5:- एक चीज़ का ध्यान रखे की आप यह कम तभी कर सकते है जब आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो.

6:- आधार कार्ड verify करने के बाद आपको फिर से कॉल करना है और बताना है की आपने अपना आधार वेरिफिकेशन कम्पलीट कर लिया है.

7:- इसके बाद आपको फाइनल चेक के लिए customer सर्विस एक लिंक देगा आप उस लिंक पर क्लिक करके एक बार अपनी सारी डिटेल्स verify करेंगे और फाइनल सबमिट कर देंगे.

इसके बाद 24 घंटो में आपका domicile सर्टिफिकेट आपके WhatsApp में आपको मिल जायेगा.

इस प्रकार से आप मध्य प्रदेश में फ़ोन लगाकर अपना domicile सर्टिफिकेट या स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपनों के साथ साझा करना न भूले…

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!