India China Clash: आज संसद में पीएम मोदी से मांगा जा रहा जवाब

India China Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुई झड़प का मामला काफी गरमा गया है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार (13 दिसंबर) को यह मुद्दा गूंज सकता है. सत्र के दौरान हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस (Congress) ने इसे गंभीर मसला बताते हुए केंद्र सरकार को घेरा है तो वहीं, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी नरेंद्र मोदी की सरकार पर देश को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है. 

भारतीय थलसेना ने एक बयान में कहा है कि हमारे बहादुर सैनिकों ने चीनी सैनिकों का काफी दृढ़ता के साथ सामना किया. इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेराIndia China Clash

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार अपनी सियासी छवि को बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और देश को खतरे में डाल रही है. उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व है. सीमा पर चीन की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. पिछले दो साल से हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है. इससे चीन का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है.”

जयराम रमेश का सरकार पर हमलाIndia China Clash:

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा, “देश से बड़ा कोई नहीं है, लेकिन मोदी जी अपनी छवि को बचाने के लिए देश को खतरे में डाल रहे हैं. उत्तरी लद्दाख में घुसपैठ स्थायी करने की कोशिश में चीन ने डेपसांग में LAC की सीमा में 15-18 किलोमीटर अंदर 200 स्थायी शेल्टर बना दिए, पर सरकार चुप रही. अब यह नया चिंताजनक मामला सामने आया है.”

देश से बड़ा कोई नहीं है, लेकिन मोदी जी अपनी छवि को बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं।

उत्तरी लद्दाख़ में घुसपैठ स्थायी करने की कोशिश में चीन ने डेपसांग में LAC की सीमा में 15-18 km अंदर 200 स्थायी शेल्टर बना दिए, पर सरकार चुप रही।अब यह नया चिंताजनक मामला सामने आया है। https://t.co/RgzMZLQlJw— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 12, 2022

देश को अंधेरे में रखने का आरोप

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश को अंधेरे में रखा जा रहा है. उन्होंने लिखा, “अरुणाचल प्रदेश से आ रही खबरें बेहद ही चिंताजनक हैं. भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा. जब शीतकालीन सत्र जारी है तो संसद को इस संबंध में क्यों नहीं बताया गया?”

India China Clashसंसद में स्थगन प्रस्ताव लाएंगे ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा, “सेना चीन को किसी भी समय मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है. मोदी की अगुवाई में ये कमजोर नेतृत्व ही है जिसकी वजह से भारत को चीन के सामने अपमानित होना पड़ रहा है. संसद में इस पर तत्काल चर्चा की जरूरत है. मैं इस मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश करूंगा.”

The army is capable of giving a fitting reply to the Chinese at any time. It is the weak political leadership under Modi which has led to this humiliation against China. This needs an urgent discussion in Parliament.I will be giving an Adjournment motion tomorrow on this issue.— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 12, 2022

9 दिसंबर को हुई थी झड़पIndia China Clash:

भारतीय सेना (Indian Army) के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच करीब 30 महीने से जारी सीमा गतिरोध के बीच 9 दिसंबर को संवेदनशील इलाके में एलएसी (LAC) पर यांग्त्से के पास झड़प हुई. भारतीय सेना ने कहा कि 9 दिसंबर को पीएलए (PLA) के सैनिक अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में घुस गए थे, जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. 

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!