ladli bahan yojana 2023 :- प्रदेश में चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है सरकारे अपने पाने राज्य में अपनी अपनी लोकप्रियता और सत्ता कायम रखने के लिए अब कई ऐसी योजनाये निकाल रही है।
जिससे आने वाले चुनाव में वो अपनी सरकार बना सकें। ऐसे ही मध्य प्रदेश के मामा कहे जाने वाले माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने अभी अभी एक ऐसी योजना की घोषणा की है । जिसके तहत प्रदेश की बेटियों को महीने के 1000 रूपए उनके मामा यानि की शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा दिए जायेंगे। इस योजना का नाम माननीय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ladli bahan yojana रखा गया है.
इसे भी पढ़ें :- सरकार देगी घर बनाने के लिए जमीन, ऐसे करे आवेदन
आज के इस लेख में आपको ladli bahan yojana 2023 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है की कैसे आपको लाडली बहन योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा और ladli bahna yojana में कौन कौन पात्र है और इसके लिए आवेदन कब से किये जायेंगे.
'लाडली बहना योजना' से हमारी बहनें सशक्त होंगी। अब बहनों को प्रतिमाह ₹1000 यानी साल में ₹12000 तथा 5 साल में ₹60000 रुपये मिलेंगे। विदिशा में 'मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान' स्वीकृति पत्र व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राशि वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की।https://t.co/2mQplLaeya https://t.co/LDYzX1x7s3 pic.twitter.com/FQWvA2Bk5y
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 3, 2023
Ladli Bahan Yojana क्या है ?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और तरक्की उनके उज्जवल भविष्य के लिए लेकर बहुत ज्यादा प्रोत्साहन और योजना प्रदान करते है. जिसमे से लाडली लक्ष्मी योजना जैसी कई ऐसी योजनाये प्रदेश में चलाई जा रही है. अभी वर्ष 2023 में मुख्यमत्री जी के द्वारा नई योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जिसे ladli bahan yojna नाम दिया गया है. लाडली बहन योजना को लेन के पीछे प्रदेश की लड़कियों या बहनों को शशक्त और आर्थिक मदद प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें :- गैप सर्टिफिकेट ऐसे बनाये तुरंत
"लाड़ली बहना योजना" महिला सशक्तिकरण के लिए मेरा अभियान है। अगर मां, बहन सशक्त है तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा और प्रदेश सशक्त होगा तो देश सशक्त होगा: CM#मामाजी_On_Instagram pic.twitter.com/zsJLTknWW5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 10, 2023
MP Ladli Bahan Yojana से क्या लाभ मिलेंगे ?
लाडली बहन योजना के अंतर्गत पत्र हितग्राहियों को पांच साल तक 1000 – 1000 रूपए प्रति माह के हिसाब से पांच साल तक हर साल दिए जायेंगे. जिस आधार पर 12000 रूपए प्रत्येक वर्ष लगातार 5 वर्षो तक प्रदान किया जायेगा। इसमें मिलने वाले लाभ निम्नानुसार है:-
- हर एक लाभार्थी महिला को ladli bahan yojna के अंतर्गत 12000 रूपए प्रति वर्ष मतलब की 60,000 रूपए 5 साल में प्रदान किये जायेंगे ।
- इस योजना के दौरान 5 वर्ष की अवधि में लगभग 60,000 करोड़ रूपए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा खर्च किये जायेंगे ।
- हर के पात्र बहना या बेटी के खाते में प्रत्येक माह 1000 रूपए सरकार के द्वारा डाले जायेंगे ।
- लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की लगभग 65% बहनों को लाभ प्रदान किया जायेगा ।
- ladli bahna yojna 2023 के अंतर्गत प्रदेश की ग्रामीण बहनों को प्रथम प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
- लाडली बहना योजना का मुख्या उद्देश्य प्रदेश की बहनों को पढाई या अंगे बढ़ने के लिए सहारा प्रदान करना है।
इसे भी पढ़ें :- फर्जी डॉक्टर के खिलाफ ऐसे करें कार्यवाही
लाडली बहन योजना के लिए क्या पात्रता है ? – Ladli Bahan Scheme Eligibility Criteria
ladli bahan yojna का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड सरकार के द्वारा निर्धारित किये गए है जिनको पूरा करने पर ही आपको लाडली बहन योजना का फायदा मिलेगा । लाडली बहन योजना के लिए निम्न योग्यता या पात्रता होनी चाहिए :-
- आवेदक या बहन मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
- बहन या आवेदिका निम् या मध्यमवर्गीय परिवार से होना चाहिए।
- आवेदिका या बहन आयकर दाता न हो ।
- आवेदिका या बहन के घर का कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो ।
- लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्य जाती या वर्ग जो पात्रता रखते के लोगो को प्रदान की जाएगी ।
- आवेदिका या बहन किसी भी केन्द्रीय या राजकीय सरकारी पद पर पदस्त नहीं होनी चाहिए ।
- लाडली बहन योजना शिक्षित या अशिक्षित सभी बहनों के लिए लागू होगी ।
- ladli bahan yojna 2023 सभी विवाहित या अविवाहित महिलाओ और बहनों के लिए लागू होगी ।
इसे भी पढ़ें :- NRI प्रॉपर्टी पर क्या है कानून
लाडली बहन योजना Ladli Bahan Yojna के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है ?
लाडली बहन योजना का फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेजो की सूची में निम्न दस्तावेज है जो की आपको ladli bahan yojna का फॉर्म भरने के लिए जरूरी है :-
- आवेदिका या बहन का कोई भी एक आईडी कार्ड जैसे की आधार कार्ड., परिचय पत्र ।
- आवेदिका या बहन का बैंक खाता क्रमांक ।
- आवेदिका या बहन का मोबाइल नंबर ।
- आवेदिका या बहन का मूल निवास प्रमाण पत्र ।
- आवेदिका या बहन का जाती प्रमाण पत्र ।
कब से शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म ?
प्रदेश के मुख्या मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा यह घोषणा की गई है की लाडली बहना योजना के फॉर्म प्रदेश में एक खास दिन जो की 8 मार्च 2023 को इंटरनेशनल वीमेंस डे International Woman’s Day के दिन से शुरू किये जायेंगे । इस दिन से इस योजना का शुभारंभ किया जायेगा और सभी बहनों के फॉर्म भी ladli bahan yojna 2023 के लिए भरे जायेंगे ।
इसे भी पढ़ें :- जमीन का दाखिल ख़ारिज कैसे कराये
Ladli Bahan Yojna का फॉर्म कैसे भरे ?
अभी तक अधिकारिक तौर पर यह बताया जा रहा है की लाडली बहन योजना के फॉर्म भरने के लिए सरकार के आदमी घर घर निरिक्षण करेंगे और सारी पात्र आवेदिकाओ और बहनों का फॉर्म और दस्तावेज कलेक्ट करेंगे । इस योजना की अधिकारिक रूप रेखा या वेबसाइट अभी तक तैयार नहीं की गई है इसे 8 मार्च 2023 को इंटरनेशनल वीमेंस डे International Woman’s Day के दिन से ही शुरू किया जायेगा ।
लाडली बहन योजना Online फॉर्म कैसे भरे ? – Apply Online Ladli Bahan Yojna MP
प्रदेश के सरकार के द्वारा अभी तक ऐसी कोई ऑनलाइन वेबसाइट या एप्लीकेशन नहीं बनाई गई है जहा से लाडली बहन योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सके. जैसे ही कोई अधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन लांच किया जायेगा और फॉर्म भरना शुरू होंगे आपको यहाँ से जानकारी मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें :- सरकारी जमीन को लीज पर कैसे ले
Ladli Bahan Yojna से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
1- ladli behna yojana mp online registration online कैसे करें ?
जवाब :- इसकी अभी कोई अधिकारिक वेबसाइट नहीं आई है .
2- ladli bahan yojana official website क्या है ?
जवाब :- इसकी अभी तक कोई अधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन लांच नहीं की गई है .
3 – ladli bahan yojna के फॉर्म कब से भरे जायेंगे ?
जवाब :- 8 मार्च 2023 को इंटरनेशनल वीमेंस डे International Woman’s Day के दिन से ही शुरू किया जायेगा.
4- ladli bahan yojna में कितना पैसा मिलेगा ?
जवाब :- 1000 रूपए प्रति माह 5 सालो तक.5 – ladli bahan yojna फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?
जवाब :- योजना का फॉर्म आने के बाद आप डाउनलोड कर सकते है.
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसे अपनों के साथ साझा करें .