इस महाशिवरात्रि ऐसे चढ़ाये बेलपत्र होंगे भोलेनाथ प्रसन्न
शिवजी जी की प्रिय चीजो में से एक है बेलपत्र
शिवलिंग में चढाने के लिए साफ़ और ताज़ी बेलपत्र लेना चाहिए
शिवलिंग में चढ़ने वाला बेलपत्र कटा-फटा नही होना चाहिए
शिवलिंग में चढाने वाले बेलपत्र में ज्यादा धारिया या चक्र नही होने चाहिए
चक्र और वज्र वाले बेलपत्र को खंडित माना जाता है
शिवलिंग पर बेलपत्र चढाने के बाद अनाज,तेल ,दूध न चढाये
कभी भी शिवलिंग पर बिना जल चढ़ाये बेलपत्र न चढ़ाये
बेलपत्र का जो भाग चिकना है उसी भाग को शिवलिंग पर रखे
शिवलिंग पर बेलपत्र चढाते समय ॐ नमः शिवाय या अन्य शिव स्तुती का जाप करे
शंभू बॉर्डर पर बवाल किसानो को रोकने के लिए पुलिस ने किया इस जहरीली गैस का उपयोग
शंभू बॉर्डर पर बवाल किसानो को रोकने के लिए पुलिस ने किया इस जहरीली गैस का उपयोग