इस महाशिवरात्री ऐसे करे शिवलिंग का अभिषेक होगी महादेव की कृपा

महाशिवरात्री के दिन महादेव हर शिवलिंग पर विराजमान होते है

ऐसा माना जाता है की इस दिन भगवान शिव के 12 जोतिर्लिंगों का प्राक्टय हुआ था

इस बार 8 मार्च को महाशिवरात्री रात 9 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा

महाशिवरात्री के दिन सुबह उठे और स्नान करके शिवजी के सामने व्रत का संकल्प ले

फिर शुभ मुहूर्त मे पूजा शुरू कर दे

सबसे पहले भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान कराए

भगवान शिव को केसर का जल चढ़ाएं और पूरी रात्री का दीपक जलाएँ

बेलपत्र ,भांग ,धतूरा शिव का पसंदीदा चढ़ावा है इन्हे जरूर चढ़ाएँ