जाने शिवरात्रि मे शिव पूजन से जुडी जरूरी बाते
इस दिन भगवान शिव का पूरी विधि से पूजन करने से घर मे सुख समृद्धि आती है
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग मे कुछ खास चीजे अर्पित करे
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग मे शहद चढ़ाने से धन मे वृद्धि होती है
इस दिन शिवलिंग मे घी अर्पित करने से वंश मे वृद्धि होती है
महाशिवरात्री के दिन शिवलिंग मे सरसों का तेल चढ़ाने से गृह दोष से मुक्ति मिलती है
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग मे बेलपत्र चढ़ाने से भाग्य मे वृद्धि होती है
केसर मिले हुए दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से काम मे आ रही अर्चने दूर होती है
ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे इससे आपके रोग दोष दूर होंगे और शांति मिलेगी