5 Fraud Chit fund Company जिनमे फसे है लोगो के करोड़ो रुपये

5 Fraud Chit fund Company :- चिट फंड भारत में एक लोकप्रिय प्रकार की बचत योजना है – असंगठित मुद्रा बाजार उद्योग का एक मुख्य हिस्सा। चिट फंड बैंकिंग सुविधाओं तक सीमित पहुंच वाले लोगों के लिए बचत और उधार तक पहुंच प्रदान करते हैं। भारत में ऐसी कई chit fund कंपनी है जिनमे बहुत सारे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया है और उन्हें आज तक उनका पैसा return नहीं मिला है. आज के इस लेख से हम आपको ऐसे ही 5 कंपनियों के बारे में बताने वाले है जिनमे निवेशको के कई करोड़ रूपए फसे हुए है|

5 Fraud Chit fund Company

वैसे तो अगर बात करें तो ऐसे कई chit fund कंपनी जिनमे लोगो के बहुत ज्यादा पैसे फसे हुए है लेकिन उनमे से जो कुछ multistate कम्पनीज है उनमे लोगो का बहुत सारा पैसा फंसा हुआ है. चलिए आपको एक एक करके ऐसे 5 Fraud Chit fund Company के नाम बताते है.

1- PACL India Pvt. Ltd. :- 5 Fraud Chit fund Company Names

pacl india private limited एक chitfund कम्पनी थी जो की sebi (security and exchange board of india) के अंतर्गत एक रजिस्टर्ड कंपनी थी. Nirmal Singh Bhangoo के द्वारा बनाई गई यह कंपनी एक chit fund कंपनी थी. 5 Fraud Chit fund Company में ये एक कंपनी है जिस पर बहुत सारे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया हुआ था. pacl इंडिया के बंद हो जाने के बाद आज तक pacl इंडिया के निवेशको को उनका पैसा return नहीं मिला है. pacl इंडिया ने अपने निवेशको को पैसा return करने के लिए application दिए थे जहा से उनका पैसा return दिया जा रहा था और अब ये process offline हो गई है. अगर आप भी pacl के निवेशक है और आपका पैसा भी pacl इंडिया में फस है तो आप भी अपना पैसा निकाल सकते है. इसके लिए विडियो देखे.

इसे भी पढ़े :- pacl india रिफंड अप्लाई online कैसे करे ?

Apply for pacl refund online 2022

2- Sahara India Privar Pvt. Ltd. :- 5 Fraud Chit fund Company

सहारा इंडिया मनी रिफंड नई खबर :- 5 Fraud Chit fund Company में दूसरी है – सहारा इंडिया sebi ” security and exchange board of india” के अंतर्गत रजिस्टर्ड एक chit fund कंपनी थी . सहारा इंडिया में बहुत सारे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया हुआ था. सहारा इंडिया परिवार में लगभग Rs. 138.07 Crores रूपए निवेशको का जमा है, जो की आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है. सहारा इंडिया ने 2012 में supreme court के आदेश के बाद लोगो का पैसा रिटर्न करने के लिए सबसे डाक्यूमेंट्स मांगे थे. but सहारा इंडिया परिवार के द्वारा सह्रारा इंडिया रिफंड के नाम पर धोकधाडी की गई लोगो को उनका पैसा रिटर्न न देकर उनका पैसा सहारा के कई अलग – अलग विभागों में कन्वर्ट कर दिया गया.

सहारा इंडिया के कई अलग अलग branches है जिस पर लोगो ने अपना पैसा direct इन्वेस्ट किया था या फिर सहारा से कन्वर्ट करके उनका पैसा सहारा के इन branches पर कर दिया गया है. जो की इस प्रकार से है:-

1:- sahara india real estate corporation ltd.

सहारा इंडिया रियल स्टेट कारपोरेशन लिमिटेड 28 अगस्त 2005 को निगमित की गई एक गैर सरकारी कंपनी थी जिसमे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया हुआ था. इसके अंतर्गत निवेश करने वाले निवेशको का पैसा रियल स्टेट में निवेश किया जाता था. but इसका लाइसेंस रद्द होने के बाद सहारा इंडिया परिवार ने इसके निवेशको को आज दिनांक तक पैसे का रिफंड नहीं दिया है. अगर आपका भी पैसा इसी स्कीम के अन्दर जमा है तो आप अपना पैसा कैसे निकाल सकते है please आंगे देखते है.

2:- sahara housing investment corporation ltd.

सहारा housing investment corporation लिमिटेड 7 अप्रैल 2004 को निगमित की गई एक गैर सरकारी कंपनी थी जिसमे निवेशको ने अपना पैसा निवेश किया हुआ था. but इसका लाइसेंस रद्द होने के बाद सहारा इंडिया परिवार ने इसके निवेशको को आज दिनांक तक पैसे का रिफंड नहीं दिया है. अगर आपका भी पैसा इसी स्कीम के अन्दर जमा है तो आप अपना पैसा कैसे निकाल सकते है आंगे इस देखते है.

इसे भी पढ़े :-sahara india रिफंड अप्लाई online कैसे करे ?

Apply for sahara india refund 2022

ऊपर बताये गए सहारा के इन दोनों branches का पैसा बाद में कन्वर्ट करके सहारा के दो अलग ब्रांच में कर दिया गया जो की इस प्रकार से है.

1- Sahara Q – Shop.

2- Sahra Cooperative Society Or Sahara Group.

3- Sahra Cooperative Society Or Sahara Group.

सहारा cooperative society सहारा की ही एक ब्रांच है लेकिन यह सहारा के दो ब्रांच से अलग ब्रांच थी जिस पर लोगो ने बीमा और फिक्स के तौर पर पैसा जमा किया हुआ था लेकिन आज तक उन्हें उन्हा पैसा नहीं मिला है. यह 5 Fraud Chit fund Company में तीसरी है .

4:- HBN DAIRIES AND ALLIED LIMITED5 Fraud Chit fund Company

Hbn Dairies And Allied Limited 29 दिसंबर 1998 को निगमित एक सार्वजनिक कंपनी है। इसे गैर-सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, दिल्ली में पंजीकृत है। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी रुपये है। 110,000,000 और इसकी चुकता पूंजी रु. 101,000,000. यह डेयरी उत्पाद के निर्माण में शामिल है . एचबीएन डेयरीज एंड एलाइड लिमिटेड के निदेशक जगरूप संधू सिंह, गुरप्रीत सिंह गिल, बोहर सिंह ढिल्लों हैं. यह 5 Fraud Chit fund Company में चौथी है .एचबीएन डेयरी एंड एलाइड लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) पिछली बार 30 सितंबर 2014 को आयोजित की गई थी और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के रिकॉर्ड के अनुसार, इसकी बैलेंस शीट आखिरी बार 31 मार्च 2014 को दाखिल की गई थी।

5:- Sai Prasad Corp5 Fraud Chit fund Company

5 Fraud Chit fund Company में पांचवी है साई प्रसाद कॉर्पोरेशन लिमिटेड. इसमें भी कई सरे निवेशको का पैसा जमा है जो अभी तक नहीं मिला है. एक भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर है जिसका मुख्यालय पुणे में है। यह निर्माण, ऊर्जा, भोजन, मीडिया, टाउनशिप, आवास परियोजनाओं, वाणिज्यिक परिसर और अन्य संबंधित गतिविधियों के व्यवसाय में लगा हुआ है। कंपनी प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, कृषि उत्पादों और खेतों, वित्त, मीडिया, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और संपत्ति परियोजनाओं में भी लगी हुई है। यह मुख्य रूप से आवासीय और संविदात्मक परियोजनाओं पर केंद्रित है।

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!