Driving Licence आपको गाड़ी चलाने के काम मे तो आता है साथ ही साथ Driving Licence identity proof का भी बहुत बड़ा डॉकयुमेंट है। अगर आपने अभी तक अपना Driving Licence नहीं बनवाया है तो अब आप अपने घर बैठे हुये आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करके घर बैठे हुये ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है।
सरकार ने ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए एक नया पोर्टल लॉंच किया है , जिसका नाम sarthi parivahan है। सारथी परिवहन पोर्टल से आप अपना ड्राइविंग लाइसेन्स या DL Kaise Banwaye Online ऑनलाइन अपने मोबाइल या फिर लैपटाप से घर बैठे हुये बनवा सकते है। तो चलिये आपको आज Driving Licence बनवाने का पूरा प्रोसैस बताते है।
इसे भी पढ़ें :- GST Registration कैसे करें ?
Driving Licence कैसे बनवाये ?
ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने से पहले आपको Leaner Licence बनवाना होता है। जब आपका learner licence बनकर complete हो जाता है तो फिर आप ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए अप्लाई कर सकते है। Learner Licence को आप ऑनलाइन sathi parivahan की website से बना सकते है। आपको learner licence बनवाने के लिए किसी भी दलाल को पैसे देने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से सीधा इसके लिए अप्लाई कर सकते है और आपका learner licence बनकर आपके पास आ जाता है।
Learner Licence क्या होता है ?
Learner Licence भी एक प्रकार का ड्राइविंग licence ही होता है जो की सबसे पहले प्रदान किया जाता है। Learner Licence की validity 6 महीने की होती है। 6 महीने के बाद आपका learner licence expire हो जाता है । इन 6 महीने के अंदर अंदर आपको Driving Licence के लिए आवेदन करके अपना Driving Licence बनवाना होता है।
Driving Licence बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या क्या है ?
वैसे तो ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है, लेकिन MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS ने अब learner licence बनवाने के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है। अब आप अपना learner licence सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड का उसे करके बनवा सकते है। एक बार learner licence बन जाने के बाद आपको नीचे दिये गए दस्तावेजो के आधार पर अपने driving licence के लिए आवेदन करना होगा।
- आवेदक का learner licence।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का पैन कार्ड।
- आवेदक की कक्षा 10वी या 8वी की marksheet।
Driving Licence बनवाने के लिए पात्रता क्या है ?
Learner Licence या फिर Driving Licence बनवाने के लिए आपको कुछ मापदंड दिये गए है जिनमे खरा उतारने के बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए आवेदन कर सकते है। because ये जरूरी होता हैimportant ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए निम्न मापदंड है :-
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए।
- बिना गियर वाली गाड़ी चलाने के लिए आवेदक अगर 16 साल का है तो भी वो Driving Licence बनवाने के लिए पात्र है ।
- आवेदक को मिर्गी या दौरे की बीमारी नहीं होना चाहिए।
- आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- आवेदक को यातायात या परिवहन के नियमो का पता होना चाहिए।
- आवेदक को दोनों आंखो मे साफ दिखाई देना चाहिए ।
- इत्यादि
Learner Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Driving Licence या फिर Learner Licence बनवाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
Visit Parivahan Seva Website:-
सबसे पहले आपको परिवहन सेवा की official website मे visit करना है। जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा जा सकते है। Click here
Visit License Related Services:-
इसके बाद आपको इस वैबसाइट मे नीचे स्क्रॉल करते हुये आना है और आपको नीचे License Related Services के सेक्शन मे Drivers/ Learners License का एक ऑप्शन मिलेगा यहा आपको more के button मे क्लिक कर देना है।
Select State In Sarthi Portal :-
जैसे ही आप more बटन मे क्लिक करते है आप सीधा sarthi parivahan portal मे redirect हो जाते है। यहा पर आपको अपना स्टेट सिलैक्ट करना होता है। जिसके लिए नीचे drop down मेनू के सेक्शन से आपको अपने state को सिलैक्ट कर लेना है।
Apply For Driving Licence:
इसके बाद आपके सामने learner licence और ड्राइविंग licence से related बहुत सारे ऑप्शन आ जाते है । यहा पर आपको एक pop-up window मे paperless Driving Licence ओर Paperless Learner Licence का first ऑप्शन मिलेगा। आपको पहले ऑप्शन Apply For Learner Licence पर क्लिक कर देना है।
Instruction For Applying Driving Licence:
इसके बाद आपके सामने learner licence को बनाने के लिए कुछ instruction सामने आते हैं। आपको इन सभी instruction को पढ़ लेना है ये इन्सट्रक्शन ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए जरूरी होते है। सारे instruction पढ़ने के बाद आपको नीचे continue बटन पर क्लिक कर देना है ।
Aadhar Authentication For Leaner Licence:
अगला चरण आपका आधार authentication का होता है यहा पर आपको learner licence बनाने के लिए दो option देखने को मिलेंगे। so आपको बिना RTO जाए driving licence banwane के लिए पहले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और continue पर क्लिक करना है।
Aadhar Authentication With E-kyc For Driving Licence:
इसके बाद आपके सामने अपना आधार कार्ड ekyc authentication का फॉर्म open होता है then जहा पर आपको आधार कार्ड के radio button पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको अपना adhar card नंबर डालकर generate otp पर क्लिक करना है। and आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर मे एक OTP भेजा जाता है उसे नीचे otp के text बॉक्स मे click करे सभी चेक बॉक्स को क्लिक करके चेक करना है और फिर authenticate पर क्लिक करना है।
आपके आधार कार्ड से सारा डाटा fetch कर लिया जाता है। आधार कार्ड से सारा डाटा चेक करने के बाद आपको नीचे proceed का एक बटन मिलेगा उसमे क्लिक कर देना है।
Application For Learner Licence:
इसके बाद आपको learner licence के लिए अपनी जनरल details फ़िल करना है और अपना RTO select करना है जो भी आपका RTO है जहां से आप अपना ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाना चाह रहे है उसे यहा पर select कर लेंगे। इसके बाद नीचे आपको अपना पता भरना है।
नीचे आपको licence का टाइप choose करना है as soon as जैसे की आप two व्हीलर licence के लिए बनवा रहे है या फिर 4 व्हीलर के लिए बनवा रहे है। यहा पर आपको Motor Cycle With Gear और Light Motor Vehicle (LMV) सिलैक्ट करके arrow पर क्लिक करना है तो वो selected covs मे add हो जाएंगे। अगर आपको बिना gear वाली गाड़ी का या फिर किसी और गाड़ी का बनवाना है तो आप उसे सिलैक्ट करके add कर लेंगे।
इसके बाद नीचे आपको self declaration form 1 मिलेगा। आपको अपना learner licence बनवाने के लिए self declaration form 1 for leaner licence को फ़िल करना है so जिसके लिए yellow कलर के self declaration form 1 पर क्लिक करेंगे।
Self Declaration Form 1 For Leaner Licence:
next अब आपके सामने आपके physical fitness से संबन्धित कुछ सवाल पूछे जाएंगे जहा पर आपको yes और no पर क्लिक करके जवाब देना है। इनमे ऐसे सवाल होते है जैसे की आपको मिर्गी की समस्या है या नहीं और आप बराबर सुन पाते हैं या नहीं, क्या आप बहरे तो नहीं है । इस प्रकार के सवालों के जबाब आपको देना है फिर आपको okey पर क्लिक कर देना है।
Fees Payment And Complete Learner Licence Application:
further इसके बाद आपको फीस पेमेंट करना है। फीस पेमेंट करने के बाद आपके सामने एक application नंबर generate हो जाता है। इसके बाद आपको learning licence टेस्ट देना है। leaning licence टेस्ट देने के बाद आपका score collect किया जाता है अगर आप पास होते है तो आपका learning licence बना कर आपको दे दिया जाता है। finally इस Learner Licence को आप print कर सकते है।
पूरी डीटेल जानकारी देखने के लिए इस विडियो को देख सकते सकते है।
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया मे साझा करना न भूलें