एलन मस्क का नया ऐप: एलन मस्क जो की दुनिया के सबसे बड़े आदमी है हमेशा अपने अलग अंदाज़ और यूनिक काम को करने के लिए जाने जाते है. हाल ही में एलन मास्क ने अपनी नई योजना का ऐलान करते हुए बताया की उन्होंने यूजर्स को मल्टीपल ऑप्शन्स प्रदान करने के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग सेक्टर में नए ऑप्शन लाने की योजना बना रहे हैं।
एलन मस्क YouTube और NetFlix को टक्कर देने के लिए अपना नया वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप लाने के लिए काम कर रहे है. एलन मस्क का नया ऐप YouTube Netflix को टक्कर दे सकता है.
ये देखें – सुप्रीम कोर्ट ने नाना की सम्पत्ति में अधिकार किया स्पष्ट
स्मार्ट टीवी पर ओटीटी एप्लीकेशन जैसे की नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और YouTube को ज्यादा देखा जाता है. स्मार्ट टीवी पर इन एप्लीकेशन के दबदबे को कम करने के लिए एलन मास्क अपना नया एप्लीकेशन मार्किट में लाने की योजना बना रहे है.
क्या है एलन मस्क का प्लान ?
जैसा की आप जानते है की X (twitter) जो की एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म है, एलन मस्क X पर लगातार नई नई सर्विसेस एवं सुविधाओ को जोड़ने का प्रयास कर रहे है.
अब तक, X एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है, एलन मस्क लगातार एक ऐप में सभी सेवाएं प्रदान करने का काम कर रहे हैं, जिसमें भुगतान, कॉलिंग, और वीडियो स्ट्रीमिंग शामिल जैसे सभी फीचर शामिल हैं.
कुछ महीने पहले ही X ने कुछ विशेष लोगो को विडियो ऑडियो कालिंग जैसे सुविधाओ के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधा का फायदा देने का भी एलन किया था. अब मस्क ने विडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी एलन कर दिया है.
ये देखें – माँ की सम्पत्ति पर किसका अधिकार ?
क्या है एलन मस्क का नया ऐप ?
एलन मस्क ने ऐलान किया है की अब जल्द ही X के लंबे विडियो स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध होंगे जिन्हें स्मार्ट टीवी पर सीधा x प्लेटफार्म के जरिये देखा जा सकता है. मस्क का कहना है की सोशल नेटवर्क एक्स से स्मार्ट टेलीविजन पर ये विडियो देखे जा सकेंगे.
एलन मस्क का नया ऐप की बात करें तो इस एप में YouTube और Netflix जैसे प्लेटफोर्म की तरह ही फीचर उपलब्ध होंगे. वर्तमान में ये एप YouTube और Netflix विडियो स्ट्रीमिंग के सबसे दिग्गज एप है और इनको टक्कर देने के लिए एलन मस्क अपना नया एप लांच कर रहे है.
मस्क X को बनाना चाहते है एव्रीथिंग
दरअसल एलन मस्क X जिसका पुराना नाम twitter है को आल इन वन एप्लीकेशन बनाना चाह रहे है. एलन मस्क के अनुसार x पर विडियो ऑडियो कालिंग, ऑनलाइन पेमेंट, विडियो स्ट्रीमिंग और भी अन्य ऐसे कई फीचर को ऐड करना चाहते है. एलन मस्क का नया ऐप में ये सब कुछ देखेने को मिल सकता है.