EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024: अब घर बैठे बनाए EWS Certificate

EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 ? EWS जिसे Economical Weaker Section Certificate या फिर 10% आरक्षण सर्टिफिकेट भी कहा जाता है। EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 ये तो आपको बताएँगे ही लेकिन पहले ये बता दें की यह है क्या और इसके फ़ायदे क्या है और इसके लिए पात्रता क्या है । EWS Certificate आर्थिक रूप से कमजोर जनरल वर्ग के लोगो को 10% का आरक्षण प्रदान करने के लिए बनाया जाता है।

भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को EWS कोटा के अंतर्गत ऐसे लोग जिनके पास कम जमीन है या जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है को सरकारी नौकरी और आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए EWS Certificate की शुरुआत की है।

अगर आपका EWS Certificate अभी तक नहीं बना है तो आप अपने नए EWS Certificate को बनवाने के लिए अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने नया EWS Certificate बनवा सकते है।

EWS कोटा क्या है ? What Is EWS Certificate ?

EWS certificate या फिर ews कोटा को संविधान के 103वें संशोधन अधिनियम 2019 के तहत अनुच्छेद 15 व अनुच्छेद 16 मे संशोधन करके बनाया गया है। यह EWS Certificate अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्ग को सरकारी नौकरी और प्रवेश मे मिलने वाले 50% के आरक्षण मे ऐसे लोग जिन्हे शम्मिलित नहीं किया गया था उनके लिए सरकारी नौकरी और प्रवेश मे 10% का आरक्षण देने के लिए बनाया गया है।

यह EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 मे EWS Certificate के अंतर्गत राज्य तथा केंद्र दोनों मे ही 10% के आरक्षण का लाभ देने के लिए इस ews कोटा को बनाया गया है। यह सिर्फ और सिर्फ जनरल वर्ग के लोगो के लिए ही आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए बनाया गया है। EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 मे यही इस लेख मे पूरी जानकारी प्रदान कराई गई है।

EWS Certificate बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या क्या है ?

आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 या आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र या फिर 10% reservation certificate बनवाने के लिए निम्न दस्तावेजो की जरूरत होती है-

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक की फोटो।
  • आवेदक के जमीन से संबन्धित दस्तावेज़।
  • आवेदक के मकान के दस्तावेज़ ।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र ।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के 10वी की marksheet।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का शपथ पत्र।

EWS Certificate बनवाने के लिए मापदंड क्या क्या है ?

अपना नया EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 मे ये जानने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है की कौन कौन EWS Certificate बनवाने के लिए पत्र है। ews certificate बनवाने के लिए कुछ पात्रता रखी गई है, वैसे तो पात्रता हर राज्य मे अलग अलग है लेकिन कुछ कॉमन पात्रता है जो निम्न प्रकार से है-

  • आवेदक का सामान्य वर्ग का होना अनिवार्य है, जो को (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग मे न आता हो)।
  • आवेदक के परिवार की सभी स्रोतो से कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए या उससे कम होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार मे 5 एकड़ या उससे अधिक की कृषि भूमि नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के पास 1000 वर्ग फिट या उससे अधिक का रहवासी मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के पास 100 वर्ग गज या उससे अधिक क्षेत्र का आवासीय भूखंड (अधिसूचित नगर पालिकाओं के अंतर्गत) नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के पास 200 वर्ग गज या उससे अधिक क्षेत्रफल का आवासीय भूखंड (अधिसूचित नगर पालिकाओं के अलावा) नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक आयकर दाता हो तो उसे EWS Certificate के दायरे मे होना चाहिए।
  • इत्यादि ।

EWS Certificate कितने प्रकार का होता है ?

प्रकार के आधार पर अगर हम देखें तो EWS Certificate को मुख्यतः 2 भागो मे बांटा जा सकता है। या फिर ये कह सकते है की EWS Certificate 2 प्रकार का होता है-

State Level EWS Certificate – EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024

ऐसा EWS Certificate जो की स्टेट level की पात्रता के आधार पर किसी राज्य द्वारा जारी किया जाता है उसे State EWS Certificate कहा जाता है। State EWS Certificate की मान्यता राज्य मे बस होती है इसे अंतर्राज्य या फिर केंद्र मे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Cental Level EWS CertificateEWS Certificate Online Kaise Banaye 2024

ऐसा EWS Certificate जो की central level की पात्रता के आधार पर किसी राज्य द्वारा जारी किया जाता है उसे Central EWS Certificate कहा जाता है। Central EWS Certificate की मान्यता सभी राज्यों मे होती है।

EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 ?

आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र या जिसे EWS Certificate कहा जाता है। उसे बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की e-distict की वैबसाइट मे जाकर बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जैसे अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो आप mpedistrict की वैबसाइट से इसे निम्न चरणों का अनुसरण करके बनवा सकते है-

  • सबसे पहले आपको mpedistrict की वैबसाइट मे जाना है । जिसके लिए यहाँ क्लिक करें .
  • इसके बाद ऊपर लॉगिन के बटन मे क्लिक करें ।
  • अब यहाँ पर आपको अपना registration करना है । जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देके अपना registration करेंगे।
  • registration करने के बाद आपको login करना है और नागरिक सेवाओ पर क्लिक करना है।
  • यहा आपको आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे क्लिक कर देना है।
  • अब यहा पर आपको अपना आवेदक पूरा ध्यान पूर्वक भरना है। जिसके लिये आप नीचे दिये गए विडियो को देखकर पूरा प्रोसैस बनाने का आसानी से जान सकते है।
EWS Certificate Online Kaise Banaye

EWS Certificate downlaod कैसे करें ? | EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024

Economical Weaker Section सर्टिफिकेट या फिर ews certificate download करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को follow करना है –

  • अब यहा आपको आवेदन की स्थिति देखे का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहाँ पर अपना आवेदन नंबर डालना है और captch को फ़िल करके search पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपके आवेदन का status होता है, यहीं आपको प्रमाण पत्र का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे क्लिक करके आप अपना EWS Certificate हिन्दी और इंग्लिश दोनों format मे download कर सकते है।
Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!