hdfc क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ? – How To Apply Hdfc Credit Card Online

hdfc क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये :- credit card ये शब्द आपने कही न कही जरूर से सुना होगा. आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की आखिर ये क्रेडिट कार्ड होता क्या है और ये किस प्रकार से debit card से अलग होता है. मार्किट में ऐसे बहुत सारे बैंक है जो अपना credit card अपने customers को provide कराते है. तो चलिए आज हम आपको बताते है की credit card क्या होता है, क्रेडिट कार्ड और debit कार्ड में क्या फर्क होता है और क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :- वसीयत नामा कैसे बनाये ?

क्रेडिट कार्ड क्या है ? – What is credit card ?

credit card बैंक की तरफ से जरी किया जाने वाला debit कार्ड या ATM कार्ड की तरह ही दिखने वाला एक फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट है जो की cashless transection करने के काम में useful होता है. क्रेडिट कार्ड में बैंक की तरफ से customers को उनकी सिबिल स्कोर, उनके बैंक बैलेंस और क्रेडिट transection के base पर प्रदान कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें :- प्रॉपर्टी के records कैसे प्राप्त करें ?

क्रेडिट कार्ड में आपको बैंक की तरफ से pre approved लिमिट प्रदान की जाती है जिसका use करके आप कही भी बिल पेमेंट या किसी भी पेमेंट को cashless transection के माध्यम से कम्पलीट कर सकते है. इसकी लिमिट जितनी बैंक के द्वारा आपको प्रदान की जाती है उससे ज्यादा न आप use कर सकते है और न ही आप उस लिमिट के amount को hard cash में withdraw कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड का use करके आप जितनी पेमेंट करते है उसका बिल आपको फिर अपने बैंक अकाउंट से करना होता है. अगर हम उदाहरण के लिए बात करें जैसे आपकी क्रेडिट कार्ड में आपको बैंक की तरफ से 20,000 रूपए की लिमिट प्रदान की गई है. तो आप 20,000 रूपए तक का cashless transection कर सकते है और बाद में आपको क्रेडिट कार्ड का 20,000 रूपए आपको बैंक को pay करना होगा.

इसे भी पढ़ें :- प्रॉपर्टी का सीमांकन कैसे कराये ?

क्रेडिट कार्ड क्यों बनवाना चाहिए ? – hdfc क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ?

अगर आप ये चाह रहे है की आपके पास अगर कभी present में पैसे न हो और आप किसी cashless transection को करना चाह रहे है तो आप क्रेडिट कार्ड ले सकते है. क्रेडिट कार्ड में आपको pre approved लिमिट मिल जाती है जिसको आप कही भी use कर सकते है. इसके बाद आपको cashless transection में रिवार्ड्स points मिल जाते है और आपको बेनेफिट्स मिलता है.

debit कार्ड और credit कार्ड में क्या अंतर है ?

क्रेडिट कार्ड और debit कार्ड में बहुत ज्यादा अंतर होता है चलिए कुछ points के माध्यम से समझने की कोशिश करते है :-

1- credit limit – hdfc क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ?:-

क्रेडिट कार्ड में आपको बैंक की तरफ से pre approved क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है जिसको आप आपके पास पैसे न होने पर उस लिमिट तक का cashless transection कर सकते है और बाद में उसका बिल चुकता कर सकते है. इसके विपरीत आपको debit कार्ड में ऐसी कोई facility नहीं होती है अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तो आप debit कार्ड से कोई cashless transection नहीं कर सकते और न ही ATM से Money withdraw कर सकते है.

2 – ATM withdraw :-

debit कार्ड आपको hard cash withdraw करने की facility provide करता है और साथ ही साथ आपको ऑनलाइन cashless transection में भी useful होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड आपको cashless transection की facility बस provide कराता है आप hard cash withdraw नहीं निकाल सकते है.

3 – Interest :-

क्रेडिट कार्ड में आपको अगर time के अन्दर आप बिल पेमेंट नहीं करते है तो आपको इंटरेस्ट या ब्याज सहित बिल पे करना होता है. लेकिन debit कार्ड में आपको ऐसा कुछ नहीं देना होता है इसमें आपको कुछ रूपए वार्षिक चार्ज maintenance के देने होते है.

4 – Other Benefits :-

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड में आपको कई और बेनेफिट्स मिल जाते है और ऑफर मिलते है जिसमे आपको EMI और छूट जैसे ऑफर भी मिल जाते है. लेकिन debit कार्ड में ये बहुत कम होता है.

इसे भी पढ़ें :- पटाखा license कैसे बनाये ?

hdfc क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ?

hdfc क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करना है :-

1- सबसे पहले आपको hdfc क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल website में जाना है.

2 – यहाँ पर आपको अब अपना मोबाइल नंबर डालकर captcha फिल करना है और send otp पर क्लिक करना है. जो भी otp आपके मोबाइल पर भेजा जायेगा उसे आपको फिल करके verify कर लेना है.

3 – इसके बाद आपको अपनी hdfc की customer id और password फिल करके login करना है. और अपनी eligibility चेक करना है. इसमें आप अपना employee टाइप choose करेंगे जिसमे आप self employed या salaried choose करना है.

4 – फिर आपके eligibility के हिसाब से यहाँ पर आपको cards show होंगे आपको जिस भी कार्ड को अप्लाई करना है वो आप सेलेक्ट करेंगे और proceed में क्लिक करेंगे.

5 – इसके बाद आपको अपने documents upload करना है और फाइनल सबमिट करना है.

6 – आपका एप्लीकेशन फाइनल सबमिट हो जाता है और आपके सामने एक reference नंबर generate हो जाता है. अप्लाई करने के 1 हफ्ते के अन्दर आपका क्रेडिट कार्ड आपके मेल में आ जाता है और 15 दिन के अन्दर आपके घर में by पोस्ट या by कूरियर भेज दिया जाता है.

आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपनों के साथ साझा करें

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!