Income Tax Return Status कैसे चेक करें ?| Check ITR Return Status 2022-23

Income Tax Return Status:- ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न एक टैक्स रिटर्न जो की income tax की एक ऐसी process है जिसमे हर एक taxpayer अपना वर्तमान फाइनेंसियल year का ब्यौरा income tax department को देता है . जिसका इस्तेमाल टैक्स देने वाले लोग इंडियन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी इनकम और संपत्ति की रिपोर्ट करने के लिए करते हैं। इसमें टैक्स देने वाले लोगों के पर्सनल और फाइनेंशियल डाटा से संबंधित विवरण हैं। income tax पहले offline तरीके से भरा जाता था परन्तु वर्तमान में यह डिजिटल तरीके से भरा जाता है .

Income Tax Return क्यों भरा जाता है ?

हर एक आदमी अपना जीवन यापन करने के लिए कही न कही से कुछ न कुछ काम करके अपना रोजमर्रा की जिन्दगी चलता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो की अपने जीवन यापन से ज्यादा कमाते है ऐसे लोगो को अपनी income से कुछ अपनी कमाई उस देश की गवर्नमेंट को देना होता है जहा पर वह रहकर कुछ काम कर रहा है. इसी प्रकार हर वर्ष ऐसे आदमी जो की इस दायरे में आते है उन्हें income tax return में अपनी फाइनेंसियल income और इन्वेस्टमेंट income tax department को show करना होता है जिसे income tax return कहा जाता है.

इन्हें भी पढ़े :- सराहा इंडिया रिफंड कैसे मिलेगा ?

कौन-कौन कर सकता है income tax return file ?

इनकम टैक्स Law के अनुसार कुछ कैटेगरी बनाई गई है जिसके तहत आने वाले सभी करदाताओं को एक निहित समय के अंदर टैक्स भरना होता है।

कौन-कौन income tax दायरे से बहार है ?

सभी लोगो को income tax नहीं भरना होता है कुछ ऐसे भी लोग है जो की income tax के दायरे से बहार आते है जो की इस प्रकार से है :-

  • 1- यदि कोई व्यक्ति 60 वर्षों से कम आयु का है और उसकी साल की इनकम 2.5 लाख रुपये है तो कोई टैक्स नहीं देना होगा। इससे लिमिट से अधिक वाले व्यक्ति को आईटीआर फाइल करना होगा।
  • 2- यदि कोई व्यक्ति 60 साल से अधिक है और 80 साल से कम आयु है और सालाना इनकम 3 लाख है तो भी व्यक्ति को टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाएगा।
  • 3- इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति 80 वर्ष से अधिक का है और उसकी सालाना इनकम 5 लाख है तो उसे भी टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाएगा।3- इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति 80 वर्ष से अधिक का है और उसकी सालाना इनकम 5 लाख है तो उसे भी टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाएगा।
  • 4- इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति उसकी सालाना इनकम 5 लाख से कम है तो उसे भी टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

हर एक आदमी जो income tax के दायरे में आता है वह अपना income tax online या फिर offline भर सकता है. income tax return फाइल करने के बाद आपको अपने income tax का status चेक करना होता है जिसका कम्पलीट process नीचे बताया गया है.

CBDT की ITR 2021-22 पर नई अपडेट :-

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टैक्‍स (CBDT) की तरफ से बताया गया क‍ि 1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्‍त 2022 के दौरान पर्सनल टैक्‍स रिफंड (Tax Refund) के रूप में 1.96 करोड़ आयकरदाताओं को 61 हजार 252 करोड़ रुपये वापस क‍िए गए. वहीं करीब 1.47 लाख मामलों में 53,158 करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स रिफंड के रूप में टैक्‍सपेयर्स को जारी क‍िए गए. आपको बता दें फाइनेंश‍ियल ईयर 2021-22 के ल‍िए 5.83 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल क‍िया था. अंत‍िम त‍िथ‍ि यानी 31 जुलाई को ही आईटीआर फाइल करने वालों की संख्‍या र‍िकॉर्ड 72.42 लाख थी. इस बार सरकार की तरफ से र‍िटर्न की अंत‍िम त‍िथ‍ि में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. अगर आप अपना income tax return status देखना चाह रहे तो नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करके चेक कर सकते है:-

ITR 2021-22 Return Status कैसे चेक करें ?

  • – सबसे पहले आप इनकम टैक्‍स पोर्टल income tax return की site पर जाएं.
  • – यहां ऊपर की तरफ आपको लॉग इन और registration के दो option मिलेंगे .
  • – यहां यूजर आईडी और पासवर्ड के जर‍िये लॉगइन करें.
  • – अब My Account पर जाकर Refund / Demand स्‍टेटस पर क्‍ल‍िक करें.
  • – ड्रॉप डाउन मेन्‍यू में इनकम टैक्‍स र‍िटर्न स‍िलेक्‍ट करके सब्‍म‍िट ऑप्‍शन पर ओके करें.
  • – अब आप acknowledgement नंबर पर क्‍ल‍िक करें.
  • – यहां आईटीआर ड‍िटेल के साथ नया वेब पेज ओपन होगा. यहीं पर र‍िफंड की इश्‍यू डेट के बारे में भी जानकारी म‍िल जाएगी.

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो तो please इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूले –

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!