जमीन विवाद एक ऐसा विवाद है जो की आपको हर घर आस-पास पड़ोस में हर जगह पे देखने को मिल जायेगा. जमीन का विवाद अन्य सभी विवादों में एक सामान्य और ज्यादातर देखने को मिलने वाला विवाद है. जमीन का विवाद जमीन के मुद्दों को लेकर होता है, जैसे की जमीन में हक़ का न मिलना या फिर जमीन में किसी का अवैध कब्ज़ा कर लेना ऐसे अन्य कई कारण हो सकते है. जमीन विवाद में लोगो को पता नहीं होता है की जमीन विवाद की शिकायत कैसे करें और जमीन विवाद की शिकायत कहाँ करें? अगर जमीन विवाद को सामान्य से सुलझाया नहीं गया तो फिर या एक बड़े झगडे का रूप ले लेता है जो की कैसे बार नर संहार के रूप तक में देखने को मिलता है.
जमीन विवाद की शिकायत कहाँ करें और जमीन विवाद की शिकायत कैसे करे इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई गई है.
इसे भी पढ़ें- जमीन कैसे खरीदें ?
जमीन विवाद के क्या कारण है ?
जमीन विवाद के कई कारण हो सकते है जो सामान्यतः देखने को मिलते है वो निम्न प्रकार के जमीन विवाद होते है.
अवैध कब्ज़ा जमीन विवाद –
जब कोई आदमी किसी दूसरे आदमी की जमीन में बिना किसी हक़ के जबरन कब्ज़ा करता है या फिर अपना हक़ जमाता है, उसे अवैध कब्ज़ा कहा जाता है. अवैध कब्जे में आपको जितना जल्दी हो सके जमीन विवाद की शिकायत करना चाहिए. क्योंकि ज्यादा दिन अगर कोई आपके संपत्ति या जमीन में कब्ज़ा कर लेता है तो फिर उसे खाली कराने में समस्याओ का सामना करना पड़ता है.
पारिवारिक जमीन विवाद –
जमीन विवाद का सबसे बड़ा कारण पारिवारिक जमीन का विवाद होता है. पारिवारिक जमीन विवाद में संपत्ति में हिस्सा का न मिलना या फिर परिवारिक संपत्ति या जमीन में हिस्सा न मिलना या फिर हिस्से के बटवारे में पारिवारिक विवाद हो सकता है. पारिवारिक जमीन विवाद को कैसे ख़त्म करें ये इस पर निर्भर करता है की जमीन का विवाद इस प्रकार है.
इसे भी पढ़ें- असली और फर्जी रजिस्ट्री कैसे चेक करें ?
जमीन खरीददारी में जमीन विवाद –
अगर आप किसी जमीन को खरीदते है और जमीन खरीदने में किसी प्रकार की समस्या आती है जैसे की पैसे के लेन देन में या फिर कम जमीन का विवाद या फिर अगर अगर अवैध रूप से संपत्ति का विक्रय किया गया हो ऐसे कारणों से जमीन की खरीददारी में जमीन विवाद उत्पन्न होता है.
भूमि स्वामित्व संपत्ति विवाद या जमीन का विवाद –
कैसे बार ऐसी समस्या आती है की एक ही संपत्ति पर दो आदमी अपने हक़ का दावा करते है जैसे की इस संपत्ति में मेरा अधिकार है या फिर ये मेरी संपत्ति है ऐसे में भी जमीन विवाद होता है.
ये देखें – जमीन की रजिस्ट्री कैसे करायें ?
जमीन विवाद की शिकायत कहाँ करें ?
अगर आप भी जमीन विवाद के मामलो में उलझे है या फिर जमीन विवाद से परेशान है तो ऐसे में आप निम्न जगहों पर जमीन विवाद की शिकायत कर सकते है-
तहसीलदार या राजस्व अधिकारी के पास जमीन विवाद की शिकायत –
अगर आपका विवाद कुछ छोटा मोटा विवाद है जैसे की रास्ते के सम्बन्ध में या फिर जमीन के बटवारा का विवाद या फिर जमीन के अवैध कब्ज़ा का विवाद या और ऐसे अन्य विवाद के मामलो में आप सीधा तहसीलदार या फिर SDM अनुविभागीय अधिकारी के पास सीधा इसकी लिखित शिकायत कर सकते है.
जमीन विवाद की शिकायत कहा करें ये सबसे पहला तहसीलदार या फिर SDM अनुविभागीय अधिकारी का ही सहारा लेना चाहिए. जमीन विवाद की शिकायत तहसीलदार या फिर SDM अनुविभागीय अधिकारी के पास करने के लिए एक आवेदन बनाकर आपको तहसीलदार या फिर SDM अनुविभागीय अधिकारी के पास जमीन के सारे दस्तावेज लगाकर जमा करना होता है. तहसीलदार या फिर SDM अनुविभागीय अधिकारी जमीन के उस विवाद के लिए पटवारी या फिर राजस्व निरीक्षक को विवाद सुलझाने के लिए मौके का निरिक्षण और जमीन विवाद सुलझाने का आदेश देते है.
पुलिस स्टेशन में जमीन विवाद की शिकायत –
जमीन विवाद में यही मारपीट या फिर लड़ाई झगडा की स्थिति उत्पन्न होने वाली होती है ऐसे स्थिति में आप पुलिस स्टेशन में भी जमीन विवाद की शिकायत कर सकते है. अगर आप जमीन विवाद की शिकायत तहसीलदार या फिर SDM अनुविभागीय अधिकारी के पास करते है तो आप प्रतिलिपि में पुलिस अधिकार को भी रख सकते है और उन्हें भी इसकी जानकारी दे सकते है.
सिविल कोर्ट में जमीन विवाद की शिकायत या केस दर्ज करना –
अगर आपका जमीन का विवाद थोडा बड़ा या जटिल है जैसे की किसी प्रॉपर्टी या जमीन की धोके से रजिस्ट्री करा देना या फिर फर्जी वसीयत या दान पत्र या किसी का हिस्सा जमीन से गायब कर देने जैसा है, तो फिर आपको जमीन विवाद की शिकायत के लिए सिविल कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा और एक सिविल सूट जमीन विवाद के समाधान के लिए फाइल करना होगा.
ये देखें – दाखिल ख़ारिज कैसे कराये ?
जमीन विवाद की शिकायत कहाँ करें UP ?
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपका किसी प्रकार का सामान्य जमीन का विवाद है तो फिर आप इसकी शिकायत फ़ोन से भी कर सकते है. उत्तर प्रदेश में जमीनी विवाद के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यहां के पुलिस प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर + 91 78398 65841 और + 91 78398 65843 है. इस नंबर में आप जमीन विवाद की शिकायत कर सकते है अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो.
जमीन विवाद की शिकायत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
संपत्ति या जमीन विवाद की शिकायत अगर आप करना चाह रहे है तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजो की जरूरत होती है जो निम्न प्रकार के है-
- जमीन से सम्बंधित सारे दस्तावेज जैसे की उस जमीन के खसरा नक्शा खतौनी या फिर किस्तबंदी.
- अगर आपकी शिकायत रजिस्ट्री या फर्जी रजिस्ट्री वसीयत के लिए है तो आप अपनी शिकायत सिविल कोर्ट में करना चाह रहे है तो फिर इसके लिए आपके पास गवाह पर वो फर्जी रजिस्ट्री भी होनी चाहिये और साथ ही साथ सारे सबूत होने चाहिए.
- अगर आपको जमीन की शिकात पारिवारिक बटवारा से सम्बंधित है तो फिर उस जमीन के रिकार्ड्स और सभी हिस्सेदारों की जरूरत होती है.
- जमीन विवाद की शिकायत करने के लिए आवेदन का प्रारूप होना चाहिए.
- अगर आप रजिस्टर्ड केस बनवाना चाह रहे है तो फिर आपको चालान भी लगाना होगा.
ये देखें – जमीन को लीज़ में कैसे लें ?
जमीन विवाद की शिकायत कैसे करें ?
भूमि विवाद की शिकायत करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले ये सुनिश्चित करें की आपका जमीन विवाद किस प्रकार का है और शिकायत कहा करना उचित रहेगा इसके लिए आप वकील या फिर पढ़ें लिए किसी आदमी को जिसको थोडा बहुत इस चीज़ की जानकरी हो उससे मदद ले सकते है.
- इसके बाद आपको उससे सम्बंधित सारे दस्तावेजो को इकट्ठा करना है.
- अब आपको जमीन विवाद की शिकायत के लिए आवेदन बनाना है, ये आवेदन अगर आप राजस्व या फिर कोर्ट की भाषा में बनाये तो ज्यादा अच्छा होगा. आवेदन में आपको पूरी शिकायत या समस्या लिख देना है.
- जमीन विवाद शिकायत का आवेदन बनाने के बाद आपको सारे दस्तावेज लगाकर सम्बंधित विभाग में जमा कर देना है.
- इसके बाद आप प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है और फिर उसमे कार्यवाही शुरू हो जाती है.
ये देखें – संपत्ति का बंटवारा कैसे कराये ?
जमीन विवाद की शिकायत में ध्यान देने योग्य बातें
अगर आप किसी जमीन विवाद की शिकायत कर रहे है तो इसमें आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए जो की निम्न प्रकार की है-
- सबसे पहले ये निश्चित कर लेना है की आपकी शिकायत का कोई आधार है, मतलब की आपकी शिकायत झूठी नहीं है.
- सारे सबूत और दस्तावेज गवाहों को आपको इकट्ठा कर लेना है.
- जमीन विवाद से सम्बंधित अपनी सारी बातो को आवेदन में अच्छे से बताना है.
- कोशिश करें की आवेदन में आप पुलिस विभाग को प्रतिलिपि में जरूर रखें.
निष्कर्ष – जमीन विवाद की शिकायत कहाँ करें ?
जमीन विवाद का मुद्दा थोडा जटिल और कानूनी प्रक्रिया वाला होता है इसीलिए आपको सबसे पहले ये ध्यान में रखना है की आपकी जमीन विवाद काप्रकार क्या है और उसकी शिकायत के लिए किस विभाग में शिकायत करना ज्यादा फायदेमंद होगा. इसके लिए हम आपको सलाह देंगे की आप कानूनी सलाह किसी अनुभवी वकील की लें.
जमीन विवाद की शिकायत कहाँ करे FAQ
Q. जमीन विवाद की शिकायत कहां करें UP
उत्तर प्रदेश में जमीन विवाद की शिकायत ऊपर दिए गए निम्बर या फिर तहसीलदार या राजस्व अधिकार के पास की जा सकती है.
Q. भूमि विवाद होने पर मुझे क्या करना चाहिए?
भूमि विवाद होने पर आपको लड़ाई झगडा नहीं करना चाहिए बल्कि इसके लिए आपको कानूनी तरीके सहारा लेना चाहिए. जमीन विवाद होने पर आपको सम्बंधित विभाग में शिकायत करना चाहिए. अनुभवी वकीलों से सलाह लेना चाहिए.
Q. जमीन विवाद की शिकायत कहां करें Rajasthan
राजस्थान में जमीन विवाद की शिकायत तहसीलदार या राजस्व अधिकार के पास की जा सकती है. साथ ही साथ आप सम्बंधित पुलिस को भी जानकारी दे सकते है.
Q. जमीन विवाद की शिकायत कहां करें Bihar
बिहार में जमीन विवाद की शिकायत तहसीलदार या राजस्व अधिकार के पास की जा सकती है. साथ ही साथ आप सम्बंधित पुलिस को भी जानकारी दे सकते है.
Q. जमीन विवाद की शिकायत कहां करें MP
मध्यप्रदेश में जमीन विवाद की शिकायत करने का भी तरीका लगभग अन्य राज्यों जैसा ही है. जमीन विवाद की शिकायत मध्य प्रदेश में तहसीलदार या राजस्व अधिकार के पास की जा सकती है. साथ ही साथ आप सम्बंधित पुलिस को भी जानकारी दे सकते है.
Q. सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत Application
जमीन विवाद की शिकायत करने के लिए आवेदन का प्रारूप आप हमारे telegarm चैनल से डाउनलोड कर सकते है.
Q. जमीन का मालिकाना हक कैसे प्राप्त करें?
जमीन का मिलिकाना हक़ प्राप्त करके के लिए जरूरी है की आपके पास उस जमीन के सारे अधिकार सुरक्षित हों. और आपके पास जमीन के सारे डॉक्यूमेंट आपके नाम पर होने चाहिए.