Marriage Certificate कैसे बनवाये :- Marriage Certificate या फिर विवाह प्रमाण पत्र विवाह या marriage का सबसे अच्छा और सबसे ताकतवर document होता है. marriage सर्टिफिकेट इस बात का प्रूफ होता है की जिस आदमी या Male का किसी औरत या Female के साथ marriage सर्टिफिकेट जारी किया गया है वह उस आदमी से शादी कर चूका है और दोनों आपस में पति तथा पत्नी का रिश्ता निभा रहे है.
वैसे तो अगर आप court marriage करते है तो आपको marriage सर्टिफिकेट के लिए के लिए अलग से अप्लाई नहीं करना होता है , बल्कि court आपका marriage सर्टिफिकेट आपको प्रदान कर देता है. लेकिन अगर आपका विवाह सामाजिक रीतिरिवाज या परम्परा के अनुसार संपन्न हुआ है तो फिर आपको अपने marriage सर्टिफिकेट के लिए अलग से अप्लाई करना होता है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते है की कैसे आप marriage सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है.
इसे भी पढ़े :- पटाखा license कैसे बनाये ?
Marriage Certificate क्या होता है ?
marriage सर्टिफिकेट या विवाह प्रमाण पत्र marriage प्रूफ का एक document होता है जो की किसी प्रशासनिक अधिकारी या रजिस्ट्रार के द्वारा जारी किया जाता है. marriage सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसका use आप कई जगह पर as identity भी कर सकते है. marriage सर्टिफिकेट विवाह प्रमाणीकरण का कानूनी दस्तावेज होता है.
Marriage Certificate कहाँ से बनता है ?
विवाह प्रमाण पत्र या marriage सर्टिफिकेट किसी भी गाँव या शहर के municipal के द्वारा या फिर रजिस्ट्रार के द्वारा जारी किया जाता है. अगर आप marriage सर्टिफिकेट बनवाना चाह रहे है तो आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आप किस शहर या रकबे के अन्दर आते है. इसके बाद अगर आप ग्राम पंचायत के अन्दर आते है तो आपको अपने marriage सर्टिफिकेट के लिए अपने जनपद पंचायत या फिर अपने ग्राम प्रधान के पास अप्लाई करना होगा. लेकिन अगर आप नगर परिषद्, नगर निगम या फिर नगर पालिका से आते है तो आपको फिर अपने नगर पालिका या फिर नगर निगम में marriage certificate के लिए अप्लाई करना होगा.
इसे भी पढ़े :- पैन कार्ड कैसे बनाये ?
Marriage Certificate के लिए आवश्यक शर्ते क्या क्या है ?
marriage सर्टिफिकेट या फिर विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ जरूरी चीज़े है जिनको अगर आप satisfy करते है तो ही आप marriage सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है. जिनमे से कुछ शर्ते निम्नानुसार है:-
1 :- विवाह डर या दबाव में न हुआ हो .
2:- विवाह में कोई दहेज़ प्रथा का जोर जबरजस्ती न हो.
3:- विवाह के समय वर की आयु 21 वर्ष और वधु की age 18 वर्ष होनी चाहिए.
4:- दोनों के पास अपना अपना identity कार्ड होना चाहिए.
5:- दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो.
इसे भी पढ़े :- सहारा रिफंड अप्लाई कैसे करे ?
Marriage Certificate के लिए जरूरी documents क्या क्या है ?
Marriage certificate या विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको निम्न documents की जरूरत होती है :-
1- वर तथा वधु दोनों का date of birth proof जैसे की आधार कार्ड या फिर 10th की मार्कशीट.
2 – वर तथा वधु दोनों का identity कार्ड जैसे की वोटर id या फिर आधार कार्ड या कोई अन्य.
3 – वर वधु दोनों का साथ में फोटो जयमाला वाला और passport साइज़ भी.
4 – वर वधु दोनों का affidavit.
5 – शादी का कार्ड.
6 – दो गवाह और उनका बयान व अन्य कुछ और भी हो सकते है.
Marriage Certificate कैसे बनवाये ?
अगर आप सारी शर्तो को satisfy करते है तो आप marriage सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. marriage सर्टिफिकेट के लिए आप अपने स्टेट की e district की website से जाकर अप्लाई कर सकते है. या फिर गूगल में अपने स्टेट का नाम और marriage सर्टिफिकेट डालकर सर्च करेंगे तो जो ऑफिसियल website आपके स्टेट का हो आप उससे marriage सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है. सभी राज्यों की अलग website है लेकिन प्रोसेस same है.
चलिए मै आपको मध्य प्रदेश का marriage सर्टिफिकेट बनाने का प्रोसेस बताता हूँ.
1 – सबसे पहले आपको mp e nagar palika की website में आ जाना है.
2 – इसके बाद आपको e services पर क्लिक करके marriage रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है.
3 – अब यह पर बताये गए सभी दस्तावेजो को पहले आपको बताये गए साइज़ के हिसाब से स्कैन करके रख लेना है.
4 – इसके बाद आपको अप्लाई करके सारे documents upload कर देना है.
5 – All documents upload करने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है और आपके सामने जो receipt आएगी use प्रिंट करके रख लेना है और फिर अपने municipal जहा आपने अप्लाई किया है वह use जमा कर देना है. कुछ दिनों के बाद वही से आपको आपका marriage सर्टिफिकेट मिल जायेगा.
आशा है की आपको यह लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपनों के साथ साझा करें