मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना 2023 – ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना 2023 :- हर एक आदमी का यह सपना होता है की है उसका अपना एक घर हो जिसमे वह और उसका परिवार रहे. लेकिन इस देश में कई ऐसे लोग है जिनके पास न तो उनका खुद का कोई घर और न ही उनके पास घर बनाने के लिए कही कोई जमीन है ऐसे लोगो को उनका खुद का घर बनाने और उन्हें जमीन देने के लिए सरकार ने एक नै योजना की शुरुआत की है जिसे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें :- ओपीएस क्या है? – 2024 में BJP की बढ़ाएगा टेंशन

Table of Contents

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana का संछिप्त विवरण

हर एक आदमी को अपने जीवन का यापन करने और जीवन को न्यूनतम आवश्यकताओ के साथ जीने के लिए हर आदमी का अधिकार है और इन सारी जरूरतों में आवास या घर एक अहम् जरूरत होती है l सरकार ने ऐसे ही लोगो को जिनका न तो खुद का कोई घर है और न ही कोई जमीन है जहा पर वो अपना घर बनवा सकें. उनके लिए केंद्र और राज्य में आवास जैसे सुविधाओ के लाभ के लिए सरकार ने mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को माकन बनाने के लिए सरकार के द्वारा जमीन या भू खंड प्रदान किया जायेगा. इसे ही भू-खंड योजना भी कहा जाता है.

इस आर्टिकल में आपको mukhyamantri bhu khand yojna or मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- गैप सर्टिफिकेट कैसे बनाये ?

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री आवासीय योजना मध्य प्रदेश सरकार माननीय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य ऐसे हितग्राहीयों को निवास के लिए आवास या मकान बनाने के लिए जमीन का भू-खंड प्रदान कराना है जिनके पास न तो घर है और न ही घर बनाने के लिए जमीन है. सरकार ने ऐसे लोगो को फायदा देने के लिए ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का शुभारंभ किया है. mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana के अंतर्गत हितग्राहियों को शासकीय प्लाट या जमीन प्रदान की जाएगी जिसमे वह अपना घर या माकन बना सकेंगे.

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana का मुख्य उद्देश्य ?

प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लिए 2023 में एक बार फिर से घोषणा की है की ऐसे लोग जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए भू खंड प्रदान किया जाये । जिसका शुभारंभ 4 जनवरी 2023 से हो चूका है और भूस्वामियों के अधिकार (landowner rights) को जमीन प्रदान या बंटी जा रही है । इस योजना में 50 हजार से अधिक परिवार को इस योजना का लाभ मिलने वाला है । योजना के अंतर्गत 10,000 से अधिक आवेदक लाभार्थियों को कुल 194 करोड़ रुपये की भूमि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की मुख्य शर्ते क्या क्या है ?

mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana या मुख्य मंत्री भू खंड योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते और कुछ अहर्ताए रखी गई है. जिनके अंतर्गत अगर आप आते है तो आपको इस योजना का भरपूर लाभ मिलने वाला है.

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शर्तें :-

इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको निम्न लिखित शर्तो का पालन करना होगा:-

  • आवेदक परिवार के पास स्‍वतंत्र रूप से रहने के लिये आवास नही है। मतलब निरावास है.
  • आवेदक परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि है।
  • आवेदक परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) दुकान से राशन प्राप्‍त करने के लिये पात्रता पर्ची धारित करता है। अर्थात आप राशन कार्ड धारी है.
  • आवेदक परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकर दाता नही है, मतलब आप भारत सरकार या केंद्र सरकार के इनकम टैक्स के दायरे से बाहर हो.
  • आवेदक परिवार को कोई भी सदस्‍य शासकीय सेवा में नही है।
  • आवेदक का नाम उस ग्राम में जहां वह आवासीय भू-खण्‍ड चाहता है दिनांक 01 जनवरी, 2021 तक की मतदाता सूची में नाम दर्ज है।

इसे भी पढ़ें :- डॉक्टर के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज कराये ?

mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana की प्रक्रिया:-

  • आवेदक द्वारा आवसीय भू-खण्‍ड प्राप्‍त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन SAARA पोर्टल के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करना होगा। जो की आप अपने मोबाइल या फिर अपने डेस्कटॉप से भी कर सकते है.
  • उक्‍त प्रस्‍तुत आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी को परीक्षण/प्रतिवेदन हेतु प्रेषित किया जायेगा। यह आवेदन आपके आवेदन करने के बाद सीधा आपके पटवारी या फिर आपके सचिव के पास निरिक्षण हेतु भेजा जायेगा l
  • ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी द्वारा आपके आवेदन की जांच कर अपना प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा और फिर वह आवेदन आपके तहसीलदार के पास भेजा जायेगा l
  • प्राप्‍त प्रतिवेदन अनुसार प्रारंभिक/परीक्षण कर पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी।
  • पात्र,अपात्र परिवारों की ग्राम पंचायतवार सूची संबंधित ग्राम के निवासियों से आपत्‍तीयां या सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु प्रकाशित की जायेगी। सूचना चौपाल, गुडी, चावडी आदि सार्वजनिक स्‍थलों तथा ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्‍पा की जायेगी।
  • तहसीलदार सूचना में विनिर्दिष्‍ट तारीख और स्‍थान पर आपत्तियों और सुझाव का परीक्षण करेगा और पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची तैयार करेगा।
  • तहसीलदार पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची ग्राम सभा के अनुमोदन हेतु प्रेषित करेगा जो ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन कर तहसीलदार को विचारार्थ प्रेषित की जाएगी। जिस पर तहसीलदार आवंटन हेतु आदेश पारित करेगा।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana योजना का लाभ मूल रूप से ऐसे हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए बनाया गया है जिनका न तो खुद का घर है और न ही कही पर जमीन है.
  • ऐसे सभी हितग्राही जिनके पास ना तो अपना घर है और ना अपना प्लॉट है ही इस योजना के अंतर्गत पत्र है l
  • इसकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है और यह जमीन भी निशुल ही प्रदान कराइ जाएगी ।
  • मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार के अंतर्गत मिलने वाले जमीन में आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले पाएंगे ।
  • सरकार द्ग्रावारा ग्रामीण क्षेत्र में आबादी भूमि पर प्रखंडों के आवंटन के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
  • mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana मध्यप्रदेश के ऐसे लोगो का जीवन सुधरेगी जो की बेघर है और उनका खुद का कोई रहने का ठिकाना नहीं है l
  • मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार से मिलने वाले जमीन से लोग बैंक में ऋण के लिए भी आवेदन कर पाएंगे l क्योंकि इसमें आपको जमीन का पट्टा प्रदान कराया जायेगा l
  • यह स्कीम मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र के लिए ही अस्तित्व में लायी गई है ।
  • इस योजना में मिलने वाले जमीन के क्षेत्रफल की सीमा 60 वर्गमीटर की होगी l
  • आपके आवेदन की स्वीकृति और जाँच राजस्व अधिकारी पटवारी सचिव और तहसीलदार के द्वारा ही की जाएगी ।
  • इसमें आपको किसी को कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं होगी ।

इसे भी पढ़ें :- भारत में भूमि विक्रय कानून ?

mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana आवेदन में लगने वाले दस्तावेज ?

मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में लगने वाले दस्तावेजो इसके आवेदन में अहम् भूमिका निभाते है. इसमें लगने वाले दस्तावेजो में निम्न दस्तावेज है :-

1 – आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो जिसके लिए उसका मूल निवास प्रमाण पत्र l

2 – आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए l

3 – आवेदक वोटर आईडी कार्ड l

4 – आवेदक का बैंक अकाउंट l

5 – आवेदक की समग्र आईडी l

6 – आवेदक का मोबाइल नंबर l

7 – आवेदक का फोटो l

इसे भी पढ़ें :- इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाये ?

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना आवेदन कैसे करें 2023 ?

mukhyamantri bhu awasiy yojna 2023

में आपको आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है और आप अपना मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे l

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट saara पर जाना है l
mukhyamantri bhu awasiy yojna 2023
  • इसके बाद आपके सामने दिशा निर्देश आ जायेगे जिनको आपको अच्छे से पढ़ लेना है और फिर नीचे आवेदन करें का आप्शन मिलेगा यहाँ पर आपको क्लिक कर देना है-
  • इसके बाद आपके सामने mukhyamantri bhu awasiy yojna 2023 का फॉर्म खुल के आ जायेगा जहा पर आपको अपनी जनरल डिटेल्स फिल करना है जैसे आपका नाम और आपका समग्र आईडी और आपका आधार नंबर और आपका मोबाइल नंबर और सारी जानकारी यहाँ पर अपनी भर देना है.
  • इसके बाद आपको सारी जानकारी भरने के बाद नीचे preview and save details का आप्शन मिलेगा उसके क्लिक कर देना हैl
  • अब आपको यहाँ पर एक बार अपनी सारी जानकारी देख लेना है की क्या जो आपने भरा है वो सब कुछ सही है या नहीं है. सब कुछ सही होने पर नीचे आपको send otp का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक कर देना है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा और आपको वह otp यहाँ पर फिल कर देना है और सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है.
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक आपके तहसील में सबमिट हो जायेगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जायगा . इस रिसीप्टको आपको प्रिंट करके रख लेना है.
  • अबआपके आवेदन पर सचिव और पटवारी कार्यवाही करेंगे और उसमे अपनी रिपोर्ट लगायेंगे जाच करके l
  • इसके बाद आपको तहसीलदार द्वारा बुलाया जायेगा और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आदेश दिया जायेगा l

इसे भी पढ़ें :- भारत में प्रॉपर्टी ट्रान्सफर कैसे करें ?

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के आवेदन कैसे चेक करें ?

mukhyamantri bhu awasiy yojna 2023 आवेदन करने के बाद अगर आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाह रहे है तो आप इसे भी ऑनलाइन देख सकते है की आपका आवेदन कहा तक गया l जिसके लिए आपको निम्न सतेप्स को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको फिर से उसी पोर्टल में आना होगा जिसके लिए यहाँ पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे आवेदन सर्च करें का आप्शन मिलेगा इसमें आपको क्लिक कर देना है.
  • अब आपको यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर फिल कर देना है और सर्च पर क्लिक करना है l
  • आपके सामने आपके आवेदन की सारी details आ जाती है l यहाँ पर आपके आवेदन का स्टेज show होता है की आपका आवेदन कहा तक पहुच गया l
  • जब आपका आवेदन सफलता पूर्वक सभी प्रक्रियाओ से होकर गुजर जाता है तो आपको आपके तहसीलदार से mukhyamantri bhu awasiy yojna 2023 का पट्टा मिल जाता है.

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

1 – mukhyamantri bhu awasiy yojna 2023 कब से प्रारंभ हुई है?

जवाब – यह योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2018 से शुरू हुई की गई थीऔर 2023 में इसका तीसरा चरण चल रहा है l

2 – क्या इस योजना में मिलने वाली जमीन के बदले कुछ पैसा देना होगा ?

जवाब – नहीं यह एक मुफ्त भू खंड वितरण योजना है l

3 – योजना में आवेदन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

जवाब – मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का आवेदन आप saara mp की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है.

4 – mukhyamantri bhu awasiy yojna के अंतर्गत क्या क्या लाभ प्राप्त होते है l

जवाब – मुख्यमंत्री भू खंड वितरण योजना या आवासीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत ऐसे लोगो को जिनके पास रहने या घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उन्हें शासन से जमीन प्रदान की जाएगी l जिसका क्षेत्रफल 60 वर्ग मीटर होगा l

5 – mukhyamantri bhu awasiy yojna की पात्रता क्या है l

जवाब – इस योजना के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए और मध्य प्रदेश के अन्तरगत मतदाता सूची में रजिस्टर होना चाहिए l साथ ही साथ वह आयकर दाता न हो और उसके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो l

6 – मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया क्या है ?

जवाब – इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया हमने ऊपर बता दी है आप वहा जाकर देख सकते है या फिर आप हमारे चैनल में जाकर विडियो भी देख सकते है.

7 – मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना फॉर्म कैसे भरें ?

जवाब – इसका फॉर्म भरने के लिए आप saara mp की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो की पूरी तरह से निशुल्क है .

7 – मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

जवाब – यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है इसके लिए आप इसका फॉर्म भरने के लिए आप saara mp की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो की पूरी तरह से निशुल्क है .

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना से सम्बंधित हमने आपको सारी जानकारी प्रदान करवा दी है | आशा है आपको आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा l

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें l

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!