Nokia G42 5G : 10 हजार रुपये में धमाकेदार 5जी फोन, Specification & Price

Nokia G42 5G : जैसा की आप सभी जानते है की नोकिया मोबाइल की बहुत बड़ी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है. नोकिया ने बेहद ही सस्ते दाम में अपना धमाकेदार Nokia G42 5G स्मार्टफ़ोन भारत मे लांच किया है. यह स्मार्टफ़ोन 90 Hz रिफ्रेश रेट, 6.56 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले और 480+ ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर जैसे कई धमाकेदार फीचर के साथ आपको कम दामो में मिलता है.

इस लेख में Nokia G42 5G के फीचर, बैटरी, डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन की जानकरी विस्तार से बताई गई है.

Nokia G42 5G Summary

Nokia G42 5G स्मार्टफोन का नया मॉडल भारत में महिला दिवस के अवसर में लांच किया गया है. नोकिया का ये दमदार स्मार्टफोन 90 Hz रिफ्रेश रेट, 720×1612 पिक्सेल की 6.56 इंच एचडी सुपर टचस्क्रीन डिस्प्ले और 480+ ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैट्री, 6GB और 8GB रैम, एंड्राइड 13 के लेटेस्ट वर्शन के साथ मार्केट में लांच हुआ है.

अगर हम नोकिया के इस नए मोबाइल के कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमेरा, 2- 2 मेगापिक्सेल ड्यूल कैमरा और सिंगल फ्रंट सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ मिल जाता है. यह एंड्राइड 13 के लेटेस्ट वर्शन, 128GB और 256GB की स्टोरेज केसो पिंक, सो पर्पल और सो ग्रे कलर में लांच हुआ है.

Nokia G42 5G Launched Date in India

बात करें Nokia G42 5G Launch Date in India के बारे में तो इस स्मार्टफोन को न्यूज़पोर्टल के अनुसार भारत में महिला दिवस के अवसर पर लांच किया गया है. नोकिया का ये नया 4GB रैम वाला वेरिएंट आपको ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म जैसे की amazon और flipkart की ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा.

ये देखें – YouTube Netflix को टक्कर देगा एलोन मस्क का ये नया ऐप

Nokia G42 5G Specifications

एंड्राइड 13 के लेटेस्ट वर्शन के साथ मार्केट में लांच हुआ ये स्मार्टफोन 480+ ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस , टाइप-C युएसबी के साथ 4G एक्टिव ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ साथ ऐसे कई यूजर इंटरेक्टिव फीचर के साथ लांच हुआ है. इस स्मार्टफोन में आपको ऐसे कई धमाकेदार फीचर मिल जाते है जो की निचे टेबल में दिए गये है.

CategoryDetails
General
BrandNokia
ModelG42 5G
Price in India₹12,499
Release date11th September 2023
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Battery capacity (mAh)5000
ColoursLavender, Meteor Grey
Display
Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardHD+
Screen size (inches)6.56
TouchscreenYes
Resolution720×1612 pixels
Aspect ratio20:9
Hardware
ProcessorOcta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 480+
RAM6GB, 8GB
Internal storage128GB, 256GB
Expandable storage typemicroSD
Camera
Rear camera50-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras2
Front camera8-megapixel
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 13
Connectivity
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
Active 4G on both SIM cardsYes
Sensors
Face unlockYes
Fingerprint sensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes
BarometerYes

Nokia G42 5G Display

इस अमेजिंग स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगा, इस डिस्प्ले में आपको 720×1612 pixels HD+ रेजोल्यूशन मिलता है, जो 20:9 के aspect ratio और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल जायेगा. स्मार्टफोन का डिस्प्ले full HD डिस्प्ले होता है.

Nokia G42 5G Battery & Charger

नोकिया के इस Nokia G42 5G अफोर्डेबल मोबाइल फ़ोन में अगर बैटरी और चार्जर की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में एक USB Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा.

Nokia G42 5G Camera

कैमरा की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2 रियर कैमरा मिल जाते है, जिसमे 50-megapixel प्राइमरी कैमरा और 2-megapixel + 2-megapixel के दो साथ में दो रियर कैमरा होते है. साथ ही साथ इसमें 8-megapixel का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है.

Nokia G42 5G RAM & Storage

नोकिया के इस फ़ोन को स्मूथली फ़ास्ट चलाने और डाटा इमेज विडियो को सेव रखने के लिए इसमें 6GB, 8GB की रैम और 128GB व 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को भी मिल जाता है. ये मोबाइल एंड्राइड varsion 13 के साथ मार्किट में या ऑनलाइन प्लेटफार्म में उपलब्ध है.

Nokia G42 5G Price in India

स्पेसिफिकेशन और अलग अलग फीचर के साथ नोकिया का ये फ़ोन आपको अलग अलग price में देखने को मिल जायेगा. ₹12,499 से शुरू होकर ये मोबाइल आपको ₹19,990 तक में धमाकेदार फंक्शन के साथ मिल जाता है. Price की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है –

Product NamePrice in India
Nokia G42 5G (6GB RAM, 128GB) – So Pink₹ 12,499
Nokia G42 5G (8GB RAM, 256GB) – So Grey₹ 17,790
Nokia G42 5G (8GB RAM, 256GB) – So Pink₹ 17,790
Nokia G42 5G (6GB RAM, 128GB) – So Grey₹ 12,499
Nokia G42 5G (6GB RAM, 128GB) – So Purple₹ 12,499
Nokia G42 5G (8GB RAM, 256GB) – So Purple₹ 19,990

Share With Friends
c.b. chakrawarty

Hello friends! I'm Chandrabhan Chakrawarty, a "Java Full Stack Developer" and passionate blogger and YouTuber. I love learning new things, so I started this blog and YouTube channel. Share your thoughts with us!