PACL Mobile Number Update 2022:- pacl india private limited एक chitfund कम्पनी थी जो की sebi (security and exchange board of india) के अंतर्गत एक रजिस्टर्ड कंपनी थी. pacl india में बहुत सारे निवेशको ने अपना अपना पैसा निवेश किया हुआ था. pacl chitfund कम्पनी बंद हो जाने के बाद बहुत सारे निवेशको का पैसा आज दिनांक तक वापस नहीं मिला है. अगर आपने भी pacl india chitfund कम्पनी में निवेश किया था और आपका भी पैसा आज तक return नहीं हुआ है तो sebi pacl की तरफ से आपके लिए राहत की खबर है. आपको अपना पैसा pacl से वापस निकलने के लिए अपना pacl में मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.
PACL Refund Apply नई अपडेट 2022:-pacl india में supreme court ऑफ़ इंडिया के आर्डर के बाद pacl इंडिया ने अपने निवेशको को उनका पैसा return करने के लिए application दिए हुए थे जिनके माध्यम से आप pacl इंडिया रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते है. लेकिन सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा की pacl में आपका application approved हुआ है या नहीं हुआ है. अगर आपका application approved हुआ है तो आपको sebi pacl की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर अपने सारे documents submit करने के लिए sms आएगा. लेकिन अगर अगर आपने अपने pacl सर्टिफिकेट में अपना मोबाइल नंबर जो दिया था वो गम हो चुका है या फिर आपने अपना नंबर बदल दिया है तो आपको अपने pacl में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़े :- pacl रिफंड अप्लाई कैसे करे ?
Mobile Number Update करना क्यों जरूरी है ?
अब आप ये सोच रहे होंगे की आपको sebi pacl में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने की क्या जरूरत है. तो आपको बता दें की आपका pacl रिफंड का application sebi pacl में अगर application approved हुआ है तो आपको sebi के तरफ से रिफंड के लिए सारे डॉक्यूमेंट submit करने का sms आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा जिससे आपको यह इनफार्मेशन मिल जाएगी की आपका sebi pacl का पैसा रिफंड मिलने वाला है. लेकिन अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट नही करेंगे तो आपको ये इनफार्मेशन कैसे मिलेगी इसीलिए आपको pacl रिफंड के लिए pacl mobile number update करना बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़े :- सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई कैसे करे ?
PACL में Mobile No. Update Online कैसे करें ?
अब चलिए ये जानते है की आप pacl रिफंड पाने के लिए अपने pacl सर्टिफिकेट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे सकते है. pacl मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को follow करना है :-
1 – सबसे पहले आपको sebi pacl की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sebipaclrefund.co.in/ में जाना है |
2 – इसके बाद आपको वहां दाहिने साइड में enquiry का बटन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है|
3 – enquiry पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू window ओपन होगी जहाँ पर आपसे आपका pacl इंडिया का सर्टिफिकेट नंबर माँगा जायेगा| आपको वहां पर अपना pacl इंडिया का सर्टिफिकेट नं देना है और catcha डालकर सबमिट में क्लिक करना है.
4 – इसके बाद आपके सामने आपका eligibility status show होता है और वही पर आपको राईट साइड में एक पेंसिल का icon show होगा जहा पर आपको पेंसिल के icon पर क्लिक करना है.
5 – पेंसिल के icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई window open हो जाती है जहा पर आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाता है.
6 – इसके बाद आपको वह पर अपना नया मोबाइल नंबर दे देना है जो की आपका वर्तमान में चालू हो और फिर कन्फर्म मोबाइल नंबर पर फिर से अपना वही मोबाइल नंबर देना है और दिखाई दे रहा captcha fill करना है और get otp पर क्लिक करना है .
7 – अब आपके सामने के नई window open होगी जहा पर आपसे otp माँगा जायेगा. आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा उस otp को आपको वह पर फिल कर देना है और submit कर क्लिक करना है . इसके बाद आपका फाइनल मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
PACL मोबाइल Update होने के बाद क्या करना है ?
pacl में अपना मोबाइल नंबर बताये गए steps के अनुसार अगर आप अपडेट कर चुके है तो अब आपको अपना status चेक करना है जो की आपको pacl रिफंड status कैसे चेक करें इस पर बताया गया है. अगर आपका application verify हो चूका है तो आपको वह पर डॉक्यूमेंट सेंड करने का आप्शन enable हो चूका होगा इसके बाद आप pacl रिफंड अप्लाई कैसे करे ये पढ़कर अपने pacl रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते है.
आशा करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपनों के साथ साझा करना न भूले.