कियोस्क अकाउंट को main ब्रांच में कैसे ट्रान्सफर करें ? :- कियोस्क एक ऐसा बैंक का sub ब्रांच है जो की ऐसे लोगो को बैंकिंग की सुविधा प्रदान कराने के लिए बनाया गया है जिनका बैंकिंग लेनदेन छोटा या कम होता है. कियोस्क बैंकिंग सरकारी या प्राइवेट बैंक की एक ऐसी छोटी साखा है जो की मिनी बैंकिंग facility के लिए provide कराई जाती है. लेकिन इसकी सुविधाए सीमित होती है ऐसे में आप इसे main ब्रांच में कन्वर्ट करके सारी सुविधाओ का लाभ ले सकते है. तो आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है की आप कैसे कियोस्क के अकाउंट को main ब्रांच में शिफ्ट करवा सकते है.
इसे भी पढ़े :- फ्रॉड chitfund कंपनी से पैसा कैसे निकाले ?
Kiosk banking क्या है ?
कियोस्क बैंक को ग्राहक सेवा केंद्र भी कहा जाता इसके माध्यम से बैंक में होने वाले सारे काम जैसे अकाउंट opening और money deposit, money withdraw जैसे काम किये जाते है.
लेकिन अगर आपका अकाउंट कियोस्क ब्रांच में है तो आपको कुछ लिमिटेड सुविधाए ही प्रदान की जाती है. ऐसे में आप बैंकिग की सारी facilities का लाभ नहीं ले सकते है और साथ ही साथ आपको बहुत कम transection लिमिट भी प्रदान की जाती है. कियोस्क बैंक में आप वो सारे money deposit, money withdraw जैसे काम कर सकते है जो आप main bank ब्रांच में करते है लेकिन इनमे फर्क बस इतना होता है की आपको कुछ लिमिटेड access ही मिल पाती है.
इसे भी पढ़े :- सहारा india से पैसे कैसे निकाले ?
विडियो देखें :-
इसे भी पढ़े :- pacl india से पैसे कैसे निकाले ?
कियोस्क अकाउंट को main ब्रांच में कैसे ट्रान्सफर करें ?
अगर आप अपना बैंक अकाउंट कियोस्क बैंक से main बैंक ब्रांच में ट्रान्सफर करना चाह रहे है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को follow करना पड़ेगा:-
1- सबसे पहले आपको अपने कियोस्क बैंक के ब्रांच में जाके इसके लिए एप्लीकेशन देना है.
2- आवेदन के बाद कियोस्क बैंक का शाखा प्रबंधक आपको उस आवेदन पर सील और सिग्नेचर करके देता है.
3- इसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को main ब्रांच में जमा कर देना है.
4- main बैंक ब्रांच वाले आपसे कुछ दस्तावेज मंगाते है और फिर आपके कियोस्क अकाउंट को main ब्रांच में ट्रान्सफर कर देते है.
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा, कृपया इसे अपनों के साथ साझा करें.